भारत में टी-20 विश्व कप के आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे है। टी-20 विश्व कप की मेजबानी अब भारत की जगह संयुक्त अरब अमीरात को मिल सकती है। इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप में 16 टीमें के भाग लेगी। जिसकी शुरूआत 17 अक्टूबर से हो सकती है। वहीं फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ा, 8 राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 50 फीसदी मामले
वहीं यूएई में आईपीएल-14 के मैच 19 सिंतबर से 15 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। जिसके बाद ही टी-20 विश्व कप का आयोजन हो सकता है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी अधिकृत रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) को अपनी मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट को स्थानांतरित करने के बारे में नहीं लिखा है सूत्रों से पता चला है कि टी-20 विश्व कप यूएई और ओमान में हो सकता है।
सुपर 12 के लिए क्वालिफाई करेंगी 4 टीमें
खबरों के मुताबिक पहले राउंड में 12 मैच होंगे जिसमें 8 टीमें शामिल होंगी। इनमें से चार टीमें जो प्रत्येक समूह की टॉप 2 टीम होगी वो सुपर 12 के लिए क्वालिफाई करेंगी। इन आठ टीमों बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी में से क्वालिफाई हुईं चार टीमें शीर्ष आठ रैंकिंग वाली टी20 टीमों में शामिल होकर सुपर 12 में पहुंचेंगी। पहला राउंट यूएई के एक स्थल के अलावा ओमान में होगा जिससे सुपर 12 के मैचों के लिए यूएई के मुख्य मैदानों की पिचों को तैयार करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।
सुपर 12 में खुले जाएंगे 30 मैच
वहीं सुपर 12 का चरण, जिसमें 30 मैच होंगे, जो 24 अक्तूबर से शुरू हो सकते है। सुपर 12 में टीमों को छह-छह के दो समूहों में बांटा जाएगा, ये मैच यूएई के दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। इसके बाद तीन प्लेऑफ मैच होंगे दो सेमीफाइनल और फाइनल।
ये भी पढ़ें-जेठालाल की पत्नी ‘गुलाबो’ रियल लाइफ में हैं बेहद बोल्ड, सलमान खान से भी ले चुकीं हैं पंगा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)