तमिलनाडु में भीषण रेल हादसा, 12 डिब्बे हुए बेपटरी..

20 लोग बुरी तरह से जख्मी, बचाव कार्य जारी...

0

देश में ट्रेन हादसा होना आम सी घटना हो गयी है, इसी कड़ी में बीते शुक्रवार को तमिलनाडु से एक भीषण रेल हादसा सामने आया है.जिसमें तिरूवल्लूर में मैसूर – दरभंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की जबर्दस्त टक्कर हो गयी. हादसे में 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. वहीं इसकी जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस टीमें और राहत बचाव दल द्वारा घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक, जहां टक्कर के बाद एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियों में आग लग गयी, वही 12 से 13 बोगियां पटरी से उतर गयी. इस हादसे के बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव रेलवे वॉर रूम से तमिलनाडु रेल हादसे पर नजर बनाए हुए हैं, साथ ही उन्होंने रेलवे अधिकारियों से बातचीत कर सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

जनसंपर्क अधिकारी ने दी ये जानकारी

 

घटना के बाबत दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया है कि, “ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस चेन्नई डिवीजन के पोन्नेरी-कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशनों (चेन्नई से 46 किमी) के बीच चेन्नई-गुड्डूर सेक्शन में लगभग 20.30 बजे कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशन पर पीछे से मालगाड़ी से टकरा गई. इसके कारण इंजन के बगल में पार्सल वैन में आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड ने बुझा दिया. कुल 12-13 डिब्बे पटरी से उतर गए. अभी तक किसी के मरने की खबर नहीं है. सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है. दोनों दिशाओं में ट्रेनों की आवाजाही बंद है.”

जाने किन ट्रेनों का बदला रूट ?

तमिलनाडु में ट्रेन टक्कर के कारण 12621 चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस, 13352 एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस, 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस, 12664 तिरुचिरापल्ली हावड़ा एक्सप्रेस, 07696 रामागुंडम सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 06063 कोयंबटूर धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी, 13351 धनबाद अलप्पुषा एक्सप्रेस और 02122 जबलपुर मदुरई एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है.

Also Read: उत्सव में डूबा बनारस, सड़कों पर बंगाल जैसा नजारा…

कैसे और कब हुआ हादसा ?

यह ट्रेन हादसा रात करीब 8:27 बजे के आसपास हुआ है, जब पोन्नेरी स्टेशन से एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी. ट्रेन के लूप लाइन में पहुंचते ही चालक दल को एक तीव्र झटका लगा. इसके बाद उसी लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर हो गयी. दुर्घटना की वजह से चेन्नई-विजयवाड़ा मार्ग पर रेल यातायात को बाधित हुआ है और पुलिस सामान्य स्थिति को बहाल करने की कोशिश कर रही है. चेन्नई सेंट्रल से एक मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल घटनास्थल पर सहायता के लिए भेजा गया है. वही दुर्घटनास्थल के लिए दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक, चेन्नई डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी रवाना हो गए हैं. इसके साथ ही यात्रियों और उनके परिजनों की मदद के लिए चेन्नई डिवीजन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जो इस प्रकार है…

हेल्प लाइन नंबर 1: 04425354151
हेल्प लाइन नंबर 2: 04424354995
हेल्पलाइन नंबर 3: 04425330952
हेल्पलाइन नंबर 4: 044-25330953

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More