पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत 5 गंभीर रूप से जख्मी…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई. इस हादसे में कार सवार 11 लोगों में 6 की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र में हुआ.
शादी समारोह से लौट रहे थे कार सवार
जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब उत्तराखंड के खटीमा जिले के जमौर गांव की रहने वाली हुस्ना बी की शादी के बाद वधू पक्ष के लोग लौट रहे थे. हुस्ना का निकाह पीलीभीत के चंदोई गांव निवासी अनवर अहमद से हुआ था. बुधवार को निकाह के बाद गुरुवार को वलीमा की दावत रखी गई थी. शादी समारोह में शामिल होने के लिए दुल्हन के रिश्तेदार उत्तराखंड से पीलीभीत आए थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद गुरुवार रात करीब 10 बजे वधू पक्ष के लोग अर्टिगा कार से घर लौट रहे थे. बताया गया कि कार न्यूरिया थाना क्षेत्र के शाने गुल मैरिज हॉल के पास पहुंची ही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि पेड़ भी टूटकर कार पर गिर गया. हादसे के बाद मौके पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल जेसीबी बुलाकर उसकी मदद से पेड़ को कार से हटाया. इसके साथ ही कार सवारों को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि, इस हादसे में ड्राइवर समेत करीब 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दूसरी ओर जख्मी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
Also Read: वाराणसी में मध्यरात्रि तड़तड़ाई गोलियां, मालवाहक चालक की कनपटी एवं सीने पर गोली मारकर हत्या
मृतकों और घायलों के नाम
हादसे में मारे गए लोगों में शरीफ अहमद (50), बाबुद्दीन (60), मुन्नी (65), राकिब (10), मंजूर अहमद (65) और ड्राइवर शामिल हैं. इनमें से कुछ उत्तराखंड के खटीमा गोटिया और अन्य पीलीभीत के निवासी थे. पीलीभीत जिला अस्पताल के CMS डॉक्टर रमा कांत सागर ने बताया कि, अस्पताल में कुल 12 घायल लोग आए थे, जिनमें से दो को मामूली चोटें आई थीं और उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया. वहीं चार गंभीर घायल मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. इस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है.