बुलंदशहर में भीषण हादसा, 10 की मौत…
यूपी: उत्तर प्रदेश में आज एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. रक्षाबंधन मनाने घर जा रहे मजदूरों की पिकअप को बस ने टक्कर मार दी. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई बच्चों समेत 15 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
त्यौहार मनाने घर जा रहे थे मजदूर…
बताया जा रहा है कि, गाजियाबाद की एक ब्रेड कंपनी में मजदूरी करने वाले करीब 30 से अधिक मजदूर पिकअप में गाजियाबाद से अलीगढ़ जनपद की तहसील अतरौली के गांव रायपुर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए जा रहे थे. लेकिन रस्ते में एक्सीडेंट हो गया जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है और पुलिस शवों की शिनाख्त करने में लगी है.वहीँ पुलिस हादसे की जानकारी जुटा रही है कि हादसा कैसे हुआ है.
एक दर्जन के अधिक घायल…
जानकारी के मुताबिक हादसे में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है. जिसका इलाज जिला अस्पताल और जेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है. साथ में यह भी बताया जा रहा है कि अभी मौतों में इजाफा हो सकता है.
ALSO READ: वाराणसी : राशन लेकर दुकान पहुंची वृद्वा और फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
ALSO READ: सीएम योगी ने मारवाड़ी अस्पताल में डायलिसिस विंग का किया उद्घाटन
जिलाधिकारी ने इमरजेंसी पहुंचकर घायलों का हाल जाना
जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचकर घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों को इलाज के निर्देश दिए. मरने वाले लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. जिलाधिकारी का कहना है कि मरने वाले और घायलों की लिस्टिंग की जा रही है. घायल मुनेश ने बताया कि सोमवार को रक्षाबंधन है। इसलिए सभी लोग त्योहार मनाने के लिए एक साथ गांव जा रहे थे.