राशिफल 16 जनवरी 2023: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?

0

ग्रह-नक्षत्रों की चाल से जानिए सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन ? किसको मिलेगी ख़ुशी और किसको करना पड़ सकता है चुनौतियों का सामना.

ज्योतिषी विमल जैन के अनुसार…

मेष- ग्रहस्थिति अनुकूल, पूँजी का प्रतिफल प्राप्त, प्रियजनों मित्रों से सहयोग, कुछेक समस्याएँ सुलझने की ओर, स्वयं का निर्णय लाभप्रद, दूर या समीप की यात्रा।

वृषभ- दिन शुभ, व्यावसायिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त, नव सम्पर्क का सुयोग, योजना साकार होने की ओर, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर प्राप्त, हर्ष भी।

मिथुन- शुभ भावनाओं से आत्मिक शांति, जनकल्याण की भावना जागृत, राजनीतिक गतिविधियों की ओर रूझान, उपहार या सम्मान का लाभ, यात्रा में सफलता।

कर्क- बने-बनाए कार्यों में अड़चने, पारस्परिक संबंधों में कटुता, जल्दबाजी में लिया गया निर्णय अहितकर, गुप्त चिंताओं से स्वास्थ्य प्रभावी, आत्मबल में कमी।

सिंह- अभीष्ट सिद्धि हेतु किये जा रहे प्रयास सार्थक, व्यापार में धन निवेश, मित्रों स्वजनों से विचार-विमर्श, अधूरी योजना पूर्ण, किसी के माध्यम से महत्वपूर्ण सफलता।

कन्या- बहुप्रतीक्षित कार्यों के बनने से प्रसन्नता, नवयोजना दृष्टिगत, आपसी संबंध मधुर, मनोरंजन की ओर रुचि, परिवार में सुख शांति का वातावरण, चित्त प्रफुल्लित, धनागम ।

तुला- आर्थिक व्यावसायिक उन्नति, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ, नवयोजना पर विचार विमर्श, श्रेष्ठजनों से सम्पर्क का सुपरिणाम प्राप्त, प्रतियोगिता में सफलता।

वृश्चिक-वैचारिक अस्थिरता, गुप्त चिंताओं से स्वास्थ प्रभावी, प्रियजनों से तनाव, वाहन से भय, पूँजी का प्रतिफल न होने से अशांति, संभावित यात्रा असंतोषजनक, कष्ट भी।

धनु- दिनचर्या व्यवस्थित, विवास्पद मसला सुलझने की ओर, विचाराधीन योजना को कार्य रूप में परिणित, यश-मान प्रतिष्ठा में वृद्धि, मनो-विनोद के सुअवसर प्राप्त ।

मकर- परिश्रम के अनुरूप सफलता, दूसरों के आश्वासनों से मानसिक राहत, वैवाहिक जीवन संतोषजनक, स्थान परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम, मेल-मिलाप में रूचि ।

कुम्भ- वाकपटुता से संकल्प सिद्धि, किसी योजना की पूर्ति हेतु प्रयत्नशील, सुसमाचार की प्राप्ति, परिवार में खुशी का वातावरण, धन संचय की ओर प्रवृत्ति, यात्रा सफल ।

मीन- कठिनाइयों से अशांति, भाग्योन्नति में बाधा, पारस्परिक संबंधों में तनाव, आर्थिक पक्ष में हानि, पारिवारिक दायित्व को निभाने हेतु मुश्किलें, वाहन से भय, धन हानि।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More