भारत में 8 अक्टूबर को ऑनर लॉन्च करेगा 2 नए स्मार्टवॉच, 25 दिनों तक चलेगी बैटरी
स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर भारत ने अपने वियरेबल पोर्टफोलियो का विस्तार करने जा रहा है और इसके तहत यह 8 अक्टूबर को दो नए स्मार्टवॉच-वॉच ईएस और वॉच जीएस प्रो लॉन्च करेगा। इंडस्ट्री सोर्सेज के अनुसार ऑनर वॉच ईएस 10 हजार रुपये से कम कीमत का होगा, जबकि वॉच जीएस प्रो की कीमत 20 हजार रुपये के करीब होगी।
25 दिनों तक चलेगी वॉच जीएस प्रो की बैटरी
बर्लिन में आयोजित आईएफए के दौरान ऑनर ने अपने दोनों स्मार्टवॉचेज को पेश किया था।
वॉच जीएस प्रो की बैटरी 25 दिनों तक चलेगी और इसमें डुअलस सेलेलाइट पोजीशनिंग सिस्टम्स लगे हैं।
100 से अधिक वर्कआउट्स को सपोर्ट करता है यह फोन
यह फोन 100 से अधिक वर्कआउट्स को सपोर्ट करता है।
दूसरी ओर, ऑनर वॉच ईएस में 1.64 इंच एमोलेड डिस्प्ले है और यह 95 वर्कआउट मोड्स के साथ है।
यह भी पढ़ें: नाबालिग को खींच कर ले गया तेंदुआ, 50 मीटर दूर मिला शव
यह भी पढ़ें: IPS अधिकारी ने पत्नी के साथ की दरिंदगी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
यह भी पढ़ें: जब लता मंगेशकर को जहर देकर मारने की हुई थी कोशिश…