Video: विरोध की आग में जल रहा हांगकांग, प्रदर्शनकारियों ने इमारतों पर फेंके देसी बम
हांगकांग में आजादी को लेकर विरोध प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। चीन के खिलाफ हांगकांग की सड़कों पर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने उतरकर जमकर बवाल किया। कई महीनों से जारी ये प्रदर्शन दिन ब दिन आक्रामक होता जा रहा है। रविवार को प्रदर्शनकारियों ने मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार पर आग लगा दी।
प्रदर्शनकारियों ने की जगह जगह आगजनी:
इतना ही नहीं हजारों की तादाद में इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते जगह-जगह पर प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। वहीं इमारतों में देशी बम से हमला कर दिया। पुलिस के मौके पर पहुँचने पर उनका रास्ता रोक लिया। हजारों की तादाद में काले कपड़ों में आए प्रदर्शनकारियों ने शहर में तोड़-फोड़ और आगजनी की।
ये भी पढ़ें: ‘Howdy Modi’ कार्यक्रम में PM मोदी संग राष्ट्रपति ट्रंप की होगी जुगलबंदी