ट्रेन से घर वापसी का इंतजार और बढ़ेगा, जानें क्यों ?
देशभर में चल रहीं 30 स्पेशल ट्रेनों के लिए शुक्रवार से वेटिंग टिकट मिलना शुरू हो गया लेकिन लोगों के घर वापसी का इंतज़ार अभी और बढ़ सकता है। आईआरसीटीसी ने निर्धारित से 10 गुना तक अधिक वेटिंग टिकट बुक कर लिए हैं।
फिलहाल यह बुकिंग ऑनलाइन ही हो रही है। आईआरसीटीसी के मुताबिक, बुकिंग के दौरान वेटिंग तय सीमा को पार कर जाता है। इस वजह से वेटिंग टिकट देना पड़ रहा है।
इस मामले में रेलवे बोर्ड के अधिकारी का कहना है कि पहले दिन यह दिक्कत आई है। हम समाधान खोज रहे हैं। आईआरसीटीसी हर टिकट पर 30 रुपए का सर्विस चार्ज वसूल रही है।
22 मई को चलने वाली ट्रेन के लिए वेटिंग-
स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा के वक्त यह फैसला लिया गया था कि ट्रेनों में वेटिंग नहीं होगी। लेकिन अब यह बात सामने आई कि कुछ लोग रिजर्वेशन के बाद टिकट कैंसिल करवा रहे हैं। इस वजह से सीटें खाली जाती हैं।
इसके बाद ही यह तय हुआ कि 22 मई को चलने वाली ट्रेन के लिए 15 मई से होने वाले रिजर्वेशन में सभी श्रेणियों में निर्धारित वेटिंग होगी। शुक्रवार को जब रिजर्वेशन शुरू होते ही सीटें फुल हो गई। जबकि कुछ ट्रेनों में रिजर्वेशन मानक से अधिक पहुंचा।
यह भी पढ़ें: इस तारीख से चलेगी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें, बुक करें टिकट
यह भी पढ़ें: अब मजदूरों से नहीं लिया जाएगा ट्रेन का किराया!
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]