गृह मंत्री ने किया नौ दिवसीय उत्तरायणी कौथिग मेले का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित उत्तरायणी कौथिग मेला 2019 में सोमवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए। गृह मंत्री ने मेले का उद्घाटन कर इसकी शुरुआत की। मेला से पहले भव्य शोभा यात्रा रामलीला पार्क महानगर से निकाली गई। शोभा यात्रा से पहले बद्रीनाथ के महंत राकेश नाथ ने विधि विधान से पूजा पाठ किया। पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष भगवान सिंह रावत ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पर्वतीय महापरिषद लखनऊ के द्वारा 11वां पौराणिक ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पर्व नौ दिवसीय उत्तरायणी कौथिग (14 से 22 जनवरी) को आयोजित किया जा रहा है।
नौ दिवसीय उत्तरायणी कौथिग:
यह आयोजन भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक भवन गोमती तट निकट खाटू श्याम मंदिर में आयोजित हो रहा है। महानगर रामलीला मैदान में 14 जनवरी को सुबह 11:00 बजे पूरे गाजे-बाजे, ‘नंदा राजजात की झांकी’ आर्मी के बैंड, उत्तराखंड के आए छोलिया दल, लखनऊ से बाहर के विभिन्न क्षेत्रों के दलों के साथ विशाल शोभायात्रा महानगर, गोल मार्केट, बादशाहनगर, निशातगंज, ओवरब्रिज होते हुए बीरबल साहनी मार्ग, खाटू श्याम मंदिर होते हुए दोपहर 2:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह हुए शामिल:
परिषद के महासचिव गणेश चंद्र जोशी ने बताया कि पहले दिन शाम 7:00 बजे गृहमंत्री राजनाथ सिंह उत्तरायणी कौथिग मेला का उद्घाटन किया। कौथिग में इस बार उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, भारत सरकार के गृह मंत्री, भूतपूर्व मुख्यमंत्री, केंद्र सरकार के कई मंत्री, उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के कई कैबिनेट मंत्री व व्यवसाय सहित कई गणमान्य लोग कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
ज़रूर पढ़ें: तेजस्वी ने मायावती से लिया आशीर्वाद, लंच पर अखिलेश से मुलाकात