बनारसियों से झूठ बोलकर चले गये गृहमंत्री अमित शाह – अजय राय
वाराणसी: लोकसभा के चुनाव और गृहमंत्री के काशी दौरे के बाद इंडिया गठबंधन के सभी जिलाध्यक्षों ने गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आवास पर संयुक्त प्रेसवार्ता की. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गृहमंत्री अमित शाह की खूब अलोचना की है. उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह ने बनारस वासियों से केवल झूठ बोला है. अजय राय ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बनारस में कोई उद्योग नहीं लगा, किसी को रोजगार नहीं मिला. वहीं दावा किया कि किसी को मिला है तो उन्हें बताए.
Also Read : अमित शाह ने भरा चुनावी जोश, बाबा कालभैरव का दर्शन कर मांगा आशीर्वाद
पुराने कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं
काशी दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने भाजपा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. वहीं अजय राय ने कहा कि कार्यालय उद्घाटन के अलावा उन्होंने कितने उद्योग का उद्घाटन किया है. वहीं दावा किया कि भाजपा में पुराने कार्ययकर्ता की कोई पूछ नहीं है. कहा कि भाजपा अब अटल की नहीं अडानी अंबानी की पार्टी रह गई है.
बच्ची से दुष्कर्म करने वाले के घर क्यों नहीं चला बुलडोजर
अजय राय ने कहा कि आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वालों के यहां बुलडोजर क्यों नहीं चलाया गया. आगे कहा कि बनारस में कॉरिडोर के नाम पर सिर्फ मंदिर तोड़े गए हैं. संस्कृति को खत्म करने का काम किया गया है. टेंट सिटी बसाकर गंगा नदी को प्रदूषित करने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि टेंट सिटी के मल मूत्र को गंगा में बहाया गया और अमित शाह कह रहे हैं उन्होंने स्वच्छता का काम किया है.
पीएम मोदी के खिलाफ तीसरी बार है सियासी मैदान में
बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से उम्मीदवार घोषित किये जा चुके हैं. वहीं वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भी वह पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि दोनों चुनावों में वह तीसरे नम्बर पर थे.