…अब डाकिया पहुंचाएगा आपके घर ‘गंगाजल’
गंगा हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं, ये आप भली-भांति जानते हैं। गंगाजल सिर्फ पानी ही नहीं, बल्कि ऐसा माना जाता है कि इसके स्पर्श से ही इंसान को पाप से मुक्ति मिल जाती है। गंगाजल के बिना किसी शुभ कार्य की कल्पना भी बेमानी सी लगती है। लेकिन इंसान आज इतना व्यस्त हो गया है कि दैनिक जीवन से जुड़ी सारी चीजें ऑनलाइन मंगाने लगा है। वर्तमान समय को देखते हुए सरकार भी अब आधुनिक भगीरथ होने के लिए तपस्या में जुटी है।
घर-घर पहुंचेगा गंगाजल
जी हां, समय पर चिट्ठी ना पहुंचाने के लिए बदनाम रहा भारतीय डाक विभाग अब समय पर गंगाजल पहुंचाने का मंसूबा बना रहा है। जिससे घर बैठे गंगाजल पाने की लोगों की ख्वाहिश जल्द ही साकार हो सकती है। सरकार ई-वाणिज्य मंचों का प्रयोग कर गंगाजल को डाक के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।
ऑनलाइन होगा ऑर्डर
दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एनडीए सरकार की दो साल की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि मुझे अक्सर यह प्रार्थनाएं मिलती रहती हैं कि डाक विभाग के इतने बड़े नेटवर्क के माध्यम से क्या गंगाजल को लोगों के पास तक पहुंचाया जा सकता है। मैंने डाक विभाग को निर्देश दिया है कि लोगों को हरिद्वार और ऋषिकेश से शुद्ध गंगाजल पहुंचाने के लिए ई-वाणिज्य मंच का प्रयोग करें।
देश के हर कोने में उपलब्ध
मंत्रालय के मंसूबे के मुताबिक कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कटक तक कहीं से भी कोई गंगाजल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके लिए डाक विभाग की वेबसाइट पर अपना नाम-पता और गंगाजल की जरूरी मात्रा दर्ज कराने की जरूरत होगी। गंगोत्री से भगीरथी का और ऋषिकेश से गंगा का जल डाक विभाग के सील पैक डब्बों में आपके द्वार तक पहुंचेगा।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।