हॉलीवुड :महिलाओं को बड़े बजट की फिल्में करने की इजाजत नहीं
हॉलीवुड अभिनेत्री शार्लीज थेरॉन ने कहा कि हॉलीवुड एक ‘गुफा(cave) में रहने वाले मनुष्य’ की तरह है जो महिलाओं को बड़े बजट की फिल्में करने की इजाजत नहीं देता।
मीडिया के हवाले से रिपोर्ट में बताया, “मैं शर्मिदा हूं कि मैं इस फिल्म जगत का हिस्सा हूं, जिसने कभी एक महिला को ‘वंडर वुमन’ जैसे बड़े बजट की फिल्मों में काम नहीं करने दिया। यह उद्योग एक प्रकार से गुफा में रहने वाले मनुष्य की तरह है।”
उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करती हूं कि यह फिल्म इस उद्योग की मानसिकता को बदलने जा रही है और हमें बड़ी बजट की फिल्मों में काम करने के नए मौके देगी।”
Also read : इजरायल दौरे पर मोदी, दोनों देशों में हुए ये समझौते
इस समय अभिनेत्री अपना आगामी फिल्म ‘एटॉमिक ब्लॉन्डे’ का इंतजार कर रही हैं। यह फिल्म भारत में 11 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म को पीवीआर पिक्चर्स कंपनी रिलीज कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)