Holi 2024: होली है…भांग वाले कपड़े, बढ़ी डिमांड

0

Holi 2024: रंगों के त्योहार होली में भांग-ठंडाई का दौर चलता है. लेकिन इस बार बाजार में भांग वाले कपड़े भी काफी डिमांड में है. लोग न सिर्फ इसे देख रहे हैं बल्कि पहनना भी पंसद कर रहे हैं. देसी ही नहीं बल्कि विदेशियों को भी यह कपड़े खूब पसन्द आ रहे हैं. बताते चलें कि भांग के फैब्रिक वाले यह कपड़े गर्मियों के लिए काफी आराम दायक भी है इसकी डिमांड भी है. दुकानदारों ने बताया कि भांग के डंठल को सुखाकर बाकायदा उसकी प्रोसेसिंग होती है जिससे धागे बनाए जाते हैं और इन्ही धागों से इन कपड़ों को तैयार किया जाता है.

बाजार गुलजार, बच्चों को लुभा रहे हैं ख़ास तरह के मुखौटे

होली, भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो रंगों के साथ मनाया जाता है. इस खास अवसर पर, बनारस के बाजारों में खास रौनक और उत्साह का माहौल है. जैसे-जैसे होली के त्योहार की तारीख नजदीक आ रही है, बाजारों में रौनक दिनोंदिन बढ़ती जा रही है.

बच्चों को लुभा रहें भूतियां मुखौटे

होली पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों को सजा दिया है. यहां लोगों को विभिन्न प्रकार के मुखौटे और पिचकारियों की विविधता देखने को मिल रही है. इस साल, बच्चों के बीच एक ख़ास तरह के मुखौटों का क्रेज देखने को मिल रहा हैं. इसमें उन्हें भूतों के मुखौटें बहुत ज्यादा आकर्षित कर रहे हैं . बच्चे इस बार स्पाइडरमैन और बैटमैन के मुखौटे की बजाय विविभन्न प्रकार के भूतों के मुखौटे पसंद कर रहे हैं. होली के इस उत्सव में उन्हें भूतों के मुखौटे में ख़ास रुचि यहां शिवरात्रि पर निकली शिवबरात को देखने के मिली. बच्चे इन मुखौटों को अपने चेहरे पर लगाकर खुशियों के मौसम का आनंद लेने के लिए उत्सुक हैं.

बाज़ारों में बढ़ने लगी भीड़

होली के उत्साह का भरपूर आन्नद उठाने के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. खासकर चुनिदां बाजारों में जहां ग्राहकों को लगता है कि उन्हें वैरायटी के साथ आधुनिक सामान मिलेंगे वहां लोग ज्यादा उमड़ पड़े हैं. लोग अपनी पसंदीदा चीजों को खरीदने के लिए उत्सुक हैं. खासकर बच्चें व युवा उत्सव के रंगों में खुशियों के साथ डूब रहे हैं और अपने प्रियजनों के साथ इस खास मौके का आनंद ले रहे हैं. साथ ही अपने प्रियजनों के साथ अपनी मनपसंद खरीदारी करने के लिए सुबह से ही निकल जा रहे हैं .

हर्बल गुलाल की बढ़ी डिमांड

इस बार लोग हर्बल गुलाल ज्यादा खरीद रहे हैं. खुले रंगों में केमिकल होने की आशंका के डर से लोग पैकेट बंद कलर लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं . देखाय जाए तो पिछली बार के मुकाबले इस बार रंगों और पिचकारियों के दाम में वृद्धि देखी जा रही हैं लेकिन उसके बाद भी लोग बढ़ चढ़ कर खरीदारी कर रहे हैं.

Also Read: Chhadimar Holi: गोकुल में आज खेली जाएगी छड़ीमार होली…

मार्केट में आ गई हाईटेक पिचकारियां

इस बार बाजार में हाईटेक पिचकारियां भी आ गई हैं जो आटोमेटिक हैं. बस इनमें रंग भरने के बाद एक बटन दबाने की देर हैं उसके बाद से अपने आप रंग के फव्वारे निकलने शुरू हो जाते हैं. इसके साथ ही बाजार में रंग भरे सिलेंडर भी खूब धूम मचा रहे हैं. ये सिलेंडर बिलकुल आग बुझाने वाले सिलेंडर के बराबर हैं इनका पिन खींचते ही रंगो की बौछार हो जाती हैं.

written by – Harsh Srivastava

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More