होली पर कूल दिखने के लिए पहने ये आउटफिट!

होली की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें फैशन को कोई ड्रेस कोड नहीं होता इ​सलिए ऑप्शंस की कमी नहीं होती

0

होली के त्योहार की रंगत अब चढ़ने लगी है। हर तरफ ​अब खुशियों के रंग बिखरने लगे है। रंगों के इस त्योहार में जितना महत्व रंगों और गुझिया की होती है उतना ही महत्व कपड़ों को भी दिया जाता है।

होली की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें फैशन का कोई ड्रेस कोड नहीं होता इसलिए ऑप्शंस की कमी नहीं होती। ऐसे में आप कंफर्ट और स्टाइल के हिसाब से किसी भी तरह का फैशन कर सकती है।

सफेद है सदाबहार-

होली पर सफेद रंग के कपड़े कई मायनों में अच्छे माने जाते है। सफेद कपड़े हर रंग के कपड़ों के साथ मैच किए जा सकते है। सफेद के साथ ब्राइट रंगों के कपड़ों के साथ पहना जा सकता है।

इनमें ब्लैक, ब्लू, मजेंटा, रेड, पिंक, ऑरेंज जैसे कलर के साथ कॉम्बिनेशन ​बनाए जा सकते हैं। व्हाइट के कलर मिक्स मैच करने के लिए सफेद कुर्ती या शर्ट को कई तरह के रंग पैजामे, ट्राउजर या जींस के साथ पहन सकते हैं।

लेयर में कपड़ों में खिलेंगे आप-

जब आप लेयर में कपड़े पहनते है तब वे ज्यादा खिलते हैं। ऐसे में आप सफेद टैंक टॉप और हाई वेस्ट पैंट के ऊपर नेहरु जैकेट ट्राई कर सकते हैं। व्हाइट टीशर्ट और जींस के ऊपर आप किसी डार्क रंग की चेकदार शर्ट ओपन करके पहन सकते हैं।

एक ही कलर में ट्राई करना है तो सफेद कुर्ते के साथ सफेद प्लाजो या घागरा भी कूल लगेगा। साथ ही चटकीले रंग की छपी या गोटेदार चुनरी लेयर का काम करेगी। इस कॉम्बिनेशन को भी कई मौकों पर ट्राई किया जा सकता है।

मिक्स मैच करें-

Ethnic Long Skirt to White Shirt

जब होली की मौज में फैशन की बात आती है तो ​आप्शन्स की कोई कमी नहीं रहती। रंगों के त्योहार में अपने वॉरड्रोब के कपड़ों को भी मिक्स मैच करके ढ़ेरों कॉम्बिनेशन बनाए जा सकते हैं।

ये पूरी तरह निर्भर करेगा कि आप किसी तरह की ड्रेस पहनने के मूड में है। एथनिक इंडियन, वेस्टर्न या इंडो-वेस्टर्न जैसे बेहतरीन विकल्प है। सफेद शर्ट को आप एथनिक लांग स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती है।

यह भी पढ़ें: होली में धूम मचाने आ रहा आम्रपाली दुबे का ‘कइसे कटी फगुनवा राजाजी’

यह भी पढ़ें: सुनिए, पवन सिंह का बड़ा होली धमाका ‘तनी रंग दा ना चीजा’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More