क्या काशी ऐसे ही बनेगा क्योटो?

पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी के धरोहरों को भी क्योटो की तरह संवारने की योजना तो बनाई है, लेकिन अभी भी काशी के सड़कों की स्थिति जस के तस हैं। इस फोटो को देखकर काशी की जनता पीएम को याद दिलाना चाहती है कि काशी को क्योटो भले न बनाया जाए, लेकिन इस नगरी को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाए।  

अचानक धंस गई सड़क

एक न्यूज चैनल में कार्यरत पत्रकार शान्तनु मुखर्जी बुधवार को सिगरा स्टेडियम से अपने बाइक पर जा रहे थे। तभी अचानक रास्ते में एक शोरूम के पास चार फीट तक सड़क धंसने से अपनी बाइक सहित मुखर्जी गड्ढे में गिर गए। अभी वे सुरक्षित और स्वस्थ्य हैं। लेकिन इस हादसे में गाड़ी को नुकसान जरुर पहुंचा।

कूदकर बचाई जान

जर्नलिस्ट कैफे से बातचीत में मुखर्जी ने बताया कि अचानक सड़के के धंसने की वजह से उन्हें कुछ सोचने का मौका ही नहीं मिला। उन्होंने किसी भी तरह गाड़ी से कुदकर अपनी जान बचाई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन

बनारस के पत्रकारों का एक समूह गुरुवार को नगर निगम जाकर प्रदर्शन करेंगे। पत्रकार देवेश श्रीवास्तव ने जर्नलिस्ट कैफे से बातचीत में कहा कि काशी के लगभग सभी पत्रकारों का समूह नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होंगे। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा यह घटना जिस स्थल पर हुआ है, वहां से मात्र 100 मीटर की दूरी पर ही नगर निगम का कार्यालय स्थित है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।