काशी की बिटिया ने बनाई ‘हाइटेक राखी’, मुसीबत आने पर भाई को करेगी अलर्ट
भाई बहन के प्यार के पर्व रक्षा बंधन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती है। इस खास पर्व का इंतजार सभी बहनों को होता है। कुछ बहनें अपने भाइयों के लिए खुद राखियां तैयार करती है तो कुछ बाजार में बिकने वाली राखियों से अपने भाइयों की कलाई सजाती है।
वाराणसी की अंजली श्रीवास्तव ने भी इस रक्षा बंधन पर अपने भाई के लिए खास राखी तैयार की है। ये राखी बहन पर मुसीबत आने पर भाई को अलर्ट करती है। अंजली ने इस खास राखी को ‘स्मार्ट राखी’ का नाम दिया है।
वाराणसी की रहने वाली अंजली श्रीवास्तव इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की छात्रा रही है। अंजली नोएडा के एक कंपनी में फिलहाल काम रही है लेकिन कोरोना काल में छुट्टी लेकर अपने घर आ गई है।
इंजीनियरिंग छात्रा बनाई डिजिटल राखी-
अंजली ने बताया कि रक्षा बंधन के त्योहार पर बहन जब भाई के कलाई पर राखी बांधती है तो भाई अपनी बहन की उम्र भर रक्षा का वचन देता है। इसी रिश्ते को और मजबूत करने के लिए मैंने थोड़ी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर स्मार्ट राखी बनाई है।
ये ‘स्मार्ट राखी’ पूरी तरह से वायरलेस कम्युनिकेशन पर आधारित है। इस राखी के जरिए कोई भी बहन खुद पर आने वाले मुसीबत पर अपने भाई को एक वाइब्रेट सिग्नल के जरिये मैसेज दे सकेंगी।
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) July 27, 2020
‘स्मार्ट राखी’ के है दो पार्ट-
अंजली ने बताया कि इस ‘स्मार्ट राखी’ के 2 पार्ट्स है। पहला पार्ट राखी के रूप में होता है जिसे बहने अपने भाई के कलाई पर बांधती है जबकि दूसरा पार्ट जो की एक अंगूठी के रूप में होता है जिसमे एक छोटा इमरजेंसी बटन लगा हुआ है जिसे बहनें अपने हाथ की ऊंगली में पहन सकती है। मुसीबत आने पर इसमें लगे बटन को दबाकर अपने भाई को संदेश दे सकती है।
अंगूठी में लगे बटन को दबाते हीं भाई के कलाई में बंधे राखी पर अलार्म के साथ वाइब्रेशन होने लगता है। जिसे भाई को बहन के मुसीबत में होने की जानकारी मिल जाती है ।
तीन महीने तक है बैटरी बैकअप-
इस ‘स्मार्ट राखी’ को यदि एक बार चार्ज कर लिया जाए तो 3 महीने तक इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। राखी में लगा बटन सेल हाई पॉवर कैपेसिटी का है।
अंजली ने बताया कि इस राखी को बनाने में महज 250 रुपये का खर्च आया है। इसे बनाने में एलईडी लाइट, बटन सेल, अलार्म, वाइब्रेशन मोटर और राखी का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें: समय के साथ बदला राखी का फैंशन
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन : भाई को राखी बांधते वक्त जपें ये मंत्र
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]