पाकिस्तान को बनाएंगे हिन्दू राष्ट्र, सूरत में बोले बागेश्वर वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री आए दिन अपने बयानों को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहते है. हिन्दू राष्ट्र की मांग को लेकर वह कई लोगों के निशाने पर भी आ चुकें है. धीरेन्द्र शास्त्री 10 दिनों के लिए गुजरात के अलग-अलग शहरों में अपना दिव्या दरवार लगा रहे हैं. वहीं उन्होंने अब धीरेन्द्र शास्त्री ने पाकिस्तान को भी हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात खा दी है.
क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?
गुजरात से सूरत पहुंचे बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि गुजरात में हम धन लेने नहीं आए हैं और ना सम्मना लेने आये हैं. हम तो बस हनुमान की कृपा जन-जन तक पहुंचने आये हैं. जिसके बाद शास्त्री ने कहा, “एक बात तुम अपनी जिंदगी में याद रखना, जिस दिन गुजरात को लेकर संगठित हो जायेंगे तो भारत क्या पाकिस्तान को भी हिन्दू राष्ट्र बनवाएंगे.
अब मथुरा की बारी
बागेश्वर धाम ने कहा कि कुछ लोग पूछते हैं कि ये कैसे संभव है? भारत पहले से हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा. आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी है इसलिए सनातनियों के जागने का समय है. सोशल मीडिया यूजर्स की इस पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
कब-कब है धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम
बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के गुजरात के चार शहरों में 7 जून तक कार्यक्रम होने हैं. सूरत के बाद वो अहमदाबाद, राजकोट और वडोदरा में भी दिव्य दरबार लगाएंगे. अहमदाबाद में 29 और 30 मई को दरबार लगेगा. 1 और 2 जून को राजकोट में और 3 से 7 जून तक वडोदरा में रहेंगे.
26 मई को सूरत में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “मेरा किसी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है. मैं सिर्फ एक ही पार्टी से जुड़ा हूं. वह पार्टी है बजरंग बली की.” गुजरात के लोगों के लिए उन्होंने कहा, “गुजरात के लोगों से जीतना मुश्किल है. मैं गुजरात की धरती को नमन करता हूं. यहां के लोगों की दुनियाभर में पहुंच है. आप लोगों से जीतना मुश्किल होता है.”
Also Read: ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ के लेखक इक़बाल, DU सिलेबस से होंगे बहार