हिमाचल : बस खाई में गिरी , 5 की मौंत
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मंगलवार को सड़क किनारे खड़ी एक सरकारी बस के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य नौ घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी बलदेव ठाकुर ने आईएएनएस को फोन पर बताया कि बस के चालक और कंडक्टर साथ बस के पास ही खड़े थे, तभी बस हिलने लगी और खाई में जा गिरी। यह भूस्खलन का मामला है।
read more : कश्मीर को अपनी पहचान बनाए रखनी चाहिए : राजनाथ
यह हादसा कुल्लू से 90 कि.मी. दूर औट – लुहरी रोड़ पर हुआ
यह हादसा जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब 90 किलोमीटर की दूरी पर औट-लुहरी रोड में खनाग के पास हुआ।हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस कुल्लू से बगिपुल जा रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही पास के सरकारी स्कूल के छात्रों सहित स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया था।
पहाड़ी से नीचे गिर रही बस का वीडियो वायरल
रास्ते से गुजर रहे एक यात्री ने पहाड़ी से नीचे गिर रही बस का वीडियो फुटेज रिकॉर्ड कर लिया था, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।पुलिस अधिकारी ने कहा, “सड़क पर आगे हुए भूस्खलन की वजह से बस को पार्क किया गया था। बस का चालक अन्य बस के आने का इंतजार कर रहा था।”
वजह , एक यात्री ब्रेक से छेड़छाड कर रहा था
घटना में बचे एक यात्री के अनुसार, एक अन्य यात्री बस के ब्रेक के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, जिसके बाद बस 300 फीट नीचे गिर गया।उसने कहा कि अपराधी मौके से फरार हो गया, लेकिन कुल्लू शहर के निकट भुंतर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
परिवहन मंत्री जी. एस. बली ने जांच के आदेश दिये
इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परविहन मंत्री जी.एस. बली ने कहा कि घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि जांच में यदि चालक की लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)