तेज रफ्तार ने ली एक की जान, दंपती समेत तीन जख्मी
वाराणसी में सड़क हादसे में कहीं गई जान तो कहीं दंपती समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी..
वाराणसी जिले के दो थाना क्षेत्रों में तेज रफ्तार के कहर ने जहां एक आटो चालक की जान ले ली वहीं दूसरे हादसे में दंपती समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी होकर मौत से लड़ रहे हैं. बता दे कि रोहनिया के बैरवन मोहन सराय स्थित जीटी रोड के सर्विस रोड पर सैयद बाबा मजार के पास रविवार की रात लगभग 8 बजे तेज रफ्तार से जा रही डंपर ने सामने जा रहे ऑटो में टक्कर मार दी. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक मुलायम यादव की बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान सोमवार को तड़के लगभग 4 बजे मौत हो गई.
मृतक आटो चालक मुलायम यादव अपने माता-पिता के इकलौता बेटा था. मृतक को एक पुत्री व दो पुत्र आशीष यादव एवं शिवपूजन यादव है. घटना की सूचना पाकर परिवार वालों के साथ-साथ पत्नी राधिका देवी का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं परिवार में कोहराम मचा है. मृतक के माता और पिता दोनों का विगत कुछ वर्ष पहले स्वर्गवास हो चुका है. मुलायम यादव की मौत होने की खबर मिलने पर मोहन सराय चौराहा स्थित ऑटो स्टैंड पर आटो चालकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी और माहौल गमगीन हो गया.
Also Read- नाटी इमली का भरत मिलाप: लापरवाही में चौकी इंचार्ज निलंबित, लाठीचार्ज को पुलिस ने नकारा
ट्रक के धक्के से बाइक सवार पति-पत्नी व बेटा घायल
इसके पूर्व राजातालाब थाना क्षेत्र के वीरभानपुर स्थित साई मंदिर के पास हाईवे पर रविवार की सुबह लगभग 11:30 बजे राजातालाब की तरफ से वाराणसी जाते समय पीछे से आ रहे ट्रक की टक्कर से कपसेठी थाना क्षेत्र के नेवढ़िया गांव निवासी बाइक सवार पारसनाथ, उनकी पत्नी रेखा देवी तथा बेटा भोलू गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उक्त सभी घायलों को हेरिटेज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना पाकर राजातालाब थाने के दारोगा प्रदीप पांडेय मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी ली.
Also Read- 20 अक्टूबर को आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अगवानी को काशी तैयार
बताया गया कि कपसेठी थाना क्षेत्र के नेवढ़िया गांव से पारसनाथ अपनी पत्नी रेखा तथा पुत्र भोलू के साथ बाइक से वाराणसी के मलदहिया में शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि रोड पर हो रहे मरम्मत का कार्य के दौरान सड़क को कटर मशीन द्वारा छील दिए जाने के कारण वह लहरदार तथा उबड़खाबड़ हो गया है, जिस पर तेज गति से चलने वाले वाहन अनियंत्रित हो जा रहे है. दूसरी ओर बाइक सवार परिवार को धक्का मारने वाले ट्रक को लेकर उसका चालक भाग निकला.