इजरायल पर हिज्बुल्लाह ने की रॉकेट की बौछार, युद्ध शुरू होने का खतरा बढ़ा

0

मध्य पूर्व में स्थिति और भी ज्यादा तनावपूर्ण हो गई है. ईरान और उसके सहयोगियों ने हमास के राजनीतिक नेता की हत्या का जवाब देने की तैयारी कर ली है. हत्या का आरोप इजरायल पर लगाया गया है. हिजबुल्लाह ने इजरायल पर रॉकेटों की बौछार की है. अब पूरे क्षेत्र में युद्ध की संभावना बढ़ गई है.

अमेरिका भेजेगा युद्धपोत और फाइटर जेट

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के सहयोगी अमेरिका ने कहा कि वह इस क्षेत्र में युद्धपोत और लड़ाकू विमान भेजेगा, जबकि पश्चिमी सरकारों ने अपने नागरिकों से लेबनान छोड़ने की अपील की है. इस हफ्ते की शुरुआत में इजरायल ने तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया और बेरूत में हिजबुल्लाह के सैन्य प्रमुख की हत्या की थी.

इन दोनों घटनाओं के बाद, ईरान और उसके सहयोगियों ने बदला लेने की शपथ ली है. वे इजरायल के खिलाफ हमला करने की धमकी दे रहे हैं. हमास शासित क्षेत्र की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि इजरायल ने शनिवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर हमले किए. हिजबुल्लाह के साथ गोलीबारी की, कब्जे वाले पश्चिमी तट पर एक घातक हमला किया और गाजा सिटी में एक स्कूल परिसर पर हमला किया गया. हमले में कम से कम 17 लोग मारे गए.

यह भी पढ़ें- हिजबुल्लाह और इजरायली सेना आमने-सामने, लेबनान बॉर्डर पर हुई भीषण गोलीबारी

लेबनान, यमन, इराक और सीरिया के ईरान समर्थित समूह पहले ही गाजा में इजरायल और फिलिस्तीनी समूह हमास के बीच लगभग 10 महीने से चल रहे युद्ध में शामिल हो चुके हैं.

बता दें कि हमास प्रमुख को इस्माइल हानिया को शुक्रवार को कतर में दफनाया गया. हमास, ईरान और अन्य संगठनों ने इस हमले को अंजाम देने का आरोप इजरायल पर लगाया है, लेकिन इसके बावजूद इजरायल ने इस पर सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More