Henna Side Effects: बालों में मेंहदी लगाने से मिल सकते हैं बुरे परिणाम, आज ही छोड़े
Henna Side Effects: मेहंदी को आप में से बहुत से लोग हिना के नाम से भी जानते होंगे. इसे पानी में भिगोकर कुछ देर रखा जाता है और फिर बालों पर लगाई जाता है. मेहंदी से बालों का रंग बदलता है साथ ही गर्मी के मौसम में ठंडक भी मिलती है. यही वजह है कि गर्मियों में बहुत से लोग मेहंदी को बतौर हेयर डाई इस्तेमाल करते हैं. जो लोग मेहंदी से बालों को कंडिशन करना चाहते हैं, वो लोग मेहंदी में आंवला, रीठा, शिकाकाई जैसी चीजें भी मिला लेते हैं. इतनी फायदेमंद होने के बावजूद मेहंदी के कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. उन्हें जानने के बाद ही मेहंदी का उपयोग किया जाना ज्यादा बेहतर हो सकता है.
आप में से कई सारे लोगों ने हिना भी मेहंदी का एक नाम सुना ही होगा, जिसे लगाने से पहले पानी में भिगोकर कुछ देर रखकर सिर पर लगाया जाता है. मेहंदी बालों का रंग बदलने के अलावा गर्मी में ठंडक देती है. यदि आप बालों को मेहंदी से कंडिशन करना चाहते हैं, तो आप आंवला, रीठा, शिकाकाई जैसी चीजों को मेहंदी में मिला सकते हैं. मेहंदी इतनी अच्छी है, लेकिन इसके कुछ बुरे प्रभाव भी हो सकते हैं. यदि आप यह बात नहीं जानते और बस मेंहदी का प्रयोग किए जा रहे है तो, जरूरी है कि, आप मेंहदी से होने वाले नुकसान के बारे में जानें….
बालों में मेंहदी से होने वाले नुकसान
एलर्जिक
वैसे तो, अधिकांश लोग मेहंदी को सेफ मानते हैं, लेकिन कुछ लोगों को इससे एलर्जी भी हो सकती है. मेहंदी से एलर्जी होने पर स्किन पर खुजली, लालपन या स्वेलिंग हो सकता है. वहीं कुछ लोगों को रेशेज जैसी परेशानी भी हो जाती है. जिन लोगों को एलर्जी का डर है, वे पहले हाथ या पैर की स्किन पर मेहंदी की एलर्जी की जांच कर लें तभी बालों पर इसे लगाएं .
बाल रूखे और कमजोर होना
आपके बाल कमजोर हो सकते हैं अगर आप मेहंदी को बहुत देर तक छोड़ देते हैं. मेहंदी बालों को मॉइश्चर और प्राकृतिक ऑयल से पोषण देती है, जिस वजह से बाल कमजोर और ड्राई हो सकते हैं. यही कारण है कि मेहंदी लगाने के बाद बालों को तेल लगाकर वॉश करना चाहिए.
रंगों का बदलना
ये भी जरूरी नहीं कि आपको हर बार मेहंदी से मनचाहा डाई मिल जाए, मेहंदी का रंग बालों की गुणवत्ता, लगाए रखने का समय और उसके रंग पर निर्भर करता है.
Also Read: Nestle को नोटिस जारी, बेबी मिल्क और सेरेलेक की होगी जांच
स्कैल्प में खुजली
मेहंदी लगाने से कुछ लोगों को स्कैल्प में खुजली भी हो सकती है. ज्यादा खुजली भी लालपन और जलन का कारण बन सकती है.
टेक्सचर पर उसका प्रभाव
मेहंदी केवल बालों को सुंदर बनाना है, लेकिन उसका बालों के टेक्सचर पर बुरा प्रभाव भी हो सकता है. इससे बाल रूखे और उलझे हुए दिख सकते हैं.