हेमंत सरमा ने बताया – 400 सीटें लाकर ये काम करेगी मोदी सरकार
नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव के चार चरण के मतदान समाप्त हो गए हैं. पांचवें चरण के लिए प्रचार- प्रसार तेजी से जारी है. इसी बीच दिल्ली पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा के लिए एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि यदि इस बार लोकसभा चुनाव में NDA को 400 सीटें मिली तो अयोध्या की तरह मथुरा और कशी में भी भव्य मंदिर बनेगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि देश में मुगलों ने कई कारनामें किए हैं. उनमें से अभी कई साफ़ किए जाने बाकी हैं.
POK होगा भारत का हिस्सा…
असम के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब इनका शासन था तो बताया जाता था कि कश्मीर भारत में भी है और पाकिस्तान में भी लेकिन यह नहीं बताया गया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का हिस्सा है. अभी कुछ दिन पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भी लोग भारत का झंडा लिए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह ओक्यूपाइड है लेकिन सच तो यह है कि वह हिस्सा हमारा है. पिछले 7 दिनों से लोग वहां प्रदर्शन कर रहे हैं और भारत का झंडा लेकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. हेमंत ने कहा कि यदि NDA को 400 सीटें मिली तो POK भी भारत का हो जाएगा.
क्यों चाहिए 400 सीट…
हेमंत ने कहा कि कांग्रेस बार- बार कहती है कि NDA को 400 सीटें क्यों चाहिए तो मैं कह दूँ यदि आप NDA को 400 सीटें जीता देंगें तो अयोध्या की तरह मथुरा और काशी में मंदिर बन जाएगा. आप ने हमे 300 सीटें दी तो हम लोगों ने राममंदिर बना दिया और आप लोग यदि 400 सीट जीता देंगें तो आप को मथुरा में मंदिर और काशी में ज्ञानवापी की जगह बाबा विश्वनाथ का भव्य मंदिर बनेगा.
दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि दे सकेगें अब्बास अंसारी, कोर्ट ने दी राहत
AAP पर लगाया आरोप
हेमंत ने AAP के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और कहा कि परिवार वाद का विरोध करने वाले केजरीवाल अब अपने ही परिवार को राजनीति में आगे बढ़ा रहे हैं. केजरीवाल खुद आलीशान बंगले में रहते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि केजरीवाल जो कहते हैं ठीक उसका उल्टा करते हैं. हेमंत ने कहा कि केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और जब तक वह सही होंगे तब तक उनका फिर से जेल जाने का नंबर आ जाएगा.