इस माह से शुरू होगी जम्मू से वैष्णों देवी के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा, जानें कितना होगा टिकट ?

0

मां वैष्णों देवी के दर्शन का हर हिंदू का सपना रहता है. कई बार लोग ऊंची चढ़ाई की वजह से यह सपना पूरा नहीं कर पाते हैं लेकिन अब श्रद्धालु कम समय में बेहतर सुविधाओं के साथ भक्त मां वैष्णों देवी के विशेष दर्शन कर पाएंगे. बताया जा रहा है कि यदि सब कुछ माता वैष्णों श्राइन बोर्ड की तैयारियों के अनुसार सही रहा तो, जून माह से यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी. श्रद्धालुओं को जम्मू एयरपोर्ट से हवाई जहाज से वैष्णों देवी भवन तक हेलीकॉप्टर सेवा मिलेगी. हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को हेलीपैड पर उतारेगा, उन्हें विशेष दर्शन सहित अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी. श्रद्धालुओं को वापसी पर जम्मू एयरपोर्ट हेलीकॉप्टर से ही लाया जाएगा.

अभी कटड़ा से सांझीछत्त तक है हेली सुविधा

इस हेलीकॉप्टर सेवा के लिए दो अलग-अलग पैकेज और इसके लिए अलग-अलग शुल्क होंगे. पहला पैकेज प्रति श्रद्धालु 35 हजार रुपये का होगा और दूसरा पैकेज प्रति यात्री 50 हजार रुपये का होगा. वर्तमान समय में सिर्फ कटड़ा से सांझीछत्त हेलीकॉप्टर सेवा दी जा रही है. इसके लिए प्रति श्रद्धालु 2100 रुपये देना होता है. जम्मू से वैष्णों देवी हेलीकॉप्टर सेवा की अनुमति पहले ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से मिल चुकी है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड बैटरी कार मार्ग पर स्थित पंछी हेलीपैड पर तकनीकी सुविधाओं और श्रद्धालुओं के लिए अन्य सुविधाओं को अंतिम रूप दे रहा है. हिमालयन हेली सर्विसेज और ग्लोबल वेक्ट्रा श्रद्धालुओं को यह सेवा प्रदान करते हैं.

Also Read: Akbarapur News: यूपी में पुनःनामकरण का सिलसिला जारी, इलाहाबाद, फैजाबाद के बाद अब बदलेगा अकबरपुर का नाम…

पहला पैकेज

पंछी हेलीपैड जम्मू एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से सीधे पहुंचेगा, उन्हें वहां से आगे भवन तक ढाई किलोमीटर बैटरी कार सेवा मिलेगी. श्रद्धालुओं को भवन पर पहुंचते ही मां के विशेष दर्शन कराए जाएंगे. इसके साथ ही भोजन भी करवाया जाएगा, इसके बाद में उन्हें भवन से रोपवे पर भैरव घाटी भेजा जाएगा. श्रद्धालु वापस रोपवे से भवन पर पहुंचेंगे, फिर बैटरी कार से पंछी हेलीपैड पहुंचेंगे और श्रद्धालुओं को जम्मू एयरपोर्ट हेलीकॉप्टर से रवाना किया जाएगा. एक दिन की इस सुविधा के लिए प्रत्येक पर्यटक 35 हजार रुपये देगा.

दूसरा पैकेज

श्रद्धालु को पहले पैकेज में मिलने वाली सभी सुविधाएं मिलेंगी, श्रद्धालुओं को अतिरिक्त भवन में ठहरने का स्थान मिलेगा. इसके साथ ही आपको अटका आरती करने का अवसर मिलेगा. आरती के दौरान आपको विशेष दर्शन भी मिलेगे.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More