बिजनौर की अदालत में हत्याकांड को लेकर यूपी विधानसभा में भारी हंगामा

0

बिजनौर की अदालत में हत्याकांड को लेकर यूपी विधानसभा में भारी हंगामा, कार्यवाही स्थगित
बिजनौर की सीजेएम कोर्ट में हत्याकांड को लेकर यूपी विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ। विपक्ष ने सरकार पर कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह फेल होने के आरोप लगाए।
विपक्ष के नेता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे जिससे सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई।

कुख्यात बदमाश शाहनवाज की गोलियां बरसाकर हत्या की गयी

बता दें कि मंगलवार को बिजनौर के सीजेएम कोर्ट में कुख्यात बदमाश शाहनवाज की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। शाहनवाज बसपा नेता व प्रॉपर्टी डीलर हाजी अहसान और उसके भांजे शादाब की हत्या के मामले में आरोपी था। शाहनवाज और साथी जब्बार को दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल से बिजनौर सीजेएम कोर्ट पेशी पर लाई थी।

उप्र : कोर्टरूम के अंदर हत्या मामले में 18 पुलिसकर्मी निलंबित

इस बीच यहां एक अदालत कक्ष के अंदर हत्या के आरोपी की गोली मारकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने 18 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

इलाहाबाद हाइकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया

बिजनौर की सीजेएम कोर्ट में दिनदहाड़े हुए हत्याकांड का इलाहाबाद हाइकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए जनहित कर ली है। कोर्ट ने प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह, डी जी पी सहित आला पुलिस अधिकारियों को 20 दिसंबर को तलब किया है। कोर्ट ने जिला जज की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए यह कार्यवाही की है।

न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल और न्यायमूर्ति सुनीत कुमार की खंडपीठ ने राज्य सरकार से अदालतों की सुरक्षा के उठाये गए कदमों की जानकारी मांगी है। कोर्ट ने कहा है कि जब अदालतें सुरक्षित नहीं हैं तो आम नागरिकों की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है। कोर्ट ने बार काउंसिल व बार एसोसिएशन से भी कोर्ट में सुझाव देने की अपील की है।

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में सात माह पूर्व नजीबाबाद में हुई बसपा नेता हाजी अहसान व उनके भांजे शादाब की हत्या को अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाश शाहनवाज को पेशी के लिए मंगलवार को बिजनौर सीजेएम कोर्ट लाया गया था। इस दौरान हाजी अहसान की दूसरी पत्नी के बेटे ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर सीजेएम कोर्ट के अंदर पिस्टलों से गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More