दिल्ली-NCR के कई इलाकों में भारी बारिश, दिन में अंधेरा; जानिए IMD का अलर्ट
देश की राजधानी दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. बादल छाये रहने के कारण दिन में ही अंधेरा हो गया है. बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि अगले पांच दिनों तक राजधानी समेत एनसीआर क्षेत्र में बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.
वहीं, आईएमडी ने 8 जुलाई को बारिश की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है. वहीं, इन पांच दिनों में अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.
हल्की बारिश का अनुमान…
इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, आईएमडी ने कहा कि आज (गुरुवार) भी आसमान में बादलों का डेरा बना रहेगा. इस दौरान हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. आपको बता दें कि पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
केरल में मूसलाधार बारिश…
केरल में 4 जुलाई की रात से हो रही भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश के कारण नदियों और बांधों में जलस्तर बढ़ गया है. वहीं, पेड़ उखड़ने से घरों को भी नुकसान पहुंचा है.
कई जिलों में मूसलाधार बारिश…
इसके साथ ही बुधवार को भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने इडुक्की के लिए रेड अलर्ट और कोल्लम और तिरुवनंतपुरम को छोड़कर बाकी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, कुछ दिनों में बारिश कम होने की उम्मीद है. इसके बावजूद केरल के छह जिलों में आज के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Also Read: मणिपुर में 10 जुलाई तक बढ़ाया गया इंटरनेट पर प्रतिबंद