कई राज्यों में मानसून कमजोर हो चुका है और लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने एक राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में रविवार से झमाझम बारिश होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- मानसून सत्र से पहले राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने आज बुलाई सभी दलों की बैठक
बिजली गिरने के साथ तेज आंधी की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून के सक्रिय होने की वजह से देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी। 17 से 20 जुलाई तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी दिल्ली में आज हल्की बारिश होने की संभावना है। गुजरात, मध्य प्रदेश और दक्षिण राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ तेज आंधी आ सकती है।
18 से 20 जुलाई तक बारिश का अलर्ट
18 से 20 जुलाई तक पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 जुलाई को दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर झमाझम बारिश हो सकती है, इसके अलावा 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश, 19 जुलाई को जम्मू और 18 और 19 जुलाई को उत्तराखंड में भी भारी बारिश की संभावना है। 17 जुलाई को उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 6-7 दिनों के दौरान गुजरात को छोड़कर भारत के शेष हिस्सों में अलग-अलग भारी गिरावट के साथ व्यापक वर्षा जारी रहने की संभावना है। इसी अवधि के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के क्षेत्रों, कर्नाटक, केरल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने कहा है कि 19 जुलाई तक पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ व्यापक वर्षा होने की संभावना है।
दिल्ली में होगी झमाझम बारिश
दिल्ली में शनिवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में शनिवार को मैदानी इलाकों, निचली पहाड़ियों और मध्य पहाड़ियों में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। इसने 18-20 जुलाई के लिए भारी से बहुत भारी बारिश के लिए नारंगी चेतावनी भी जारी की गई है।
ये भी पढ़ें- देश में कोरोना के 38 हजार नए मामले आए सामने, 560 मरीजों की मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)