तीन दिन में दिल्ली को सराबोर करेगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी
राजधानी दिल्ली एक बार फिर पानी – पानी होने वाली है. मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक दिल्ली में लगातार बारिश होने की संभावना जताई है. 11 से 13 सितंबर को भारी बारिश की संभावना के चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है. दूसरी ओर 14 सितंबर से बारिश में कमी आने की संभावना के साथ-साथ 16 सितंबर को मौसम शुष्क भी रह सकता है. गौरतलब है कि बीते मंगलवार से ही हवाओं में तेजी देखी गयी थी. वहीं कल की सुबह काफी सुहानी रही थी. सुबह 7 बजे से धूप निकलने लगी जो दोपहर करीब 2 बजे तक कई क्षेत्रों में तेज रही. हालांकि बाद में भारी काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलीं. इसके बाद पूरे इलाके में भारी बारिश हुई, इसलिए शाम सुहावनी रही. इस बारिश की अवधि अब तीन दिन और चलेगी.
जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच दिल्ली (सफदरजंग) में 5.6 एमएम बारिश हुई. इसमें पालम में 10.5 एमएम, लोदी रोड में एक एमएम, रिज में 2 एमएम, आया नगर में 1.8 एमएम, डीयू में 3 एमएम, नरेला में 3 एमएम और पीतमपुरा में 27 एमएम अधिकतम 35.4 डिग्री बारिश दर्ज की गई है. यह बारिश औसत से दो डिग्री अधिक बताई जा रही है. वहीं दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया है. हवा की नमी 65 से 100 प्रतिशत तक रही है.
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज बादल छाए रहने वाले हैं तथा हल्की मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रहने वाला है. इसके साथ ही आने वाले 12 और 13 सितंबर को मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई गयी है. इसके साथ ही 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना जताई गयी है. इसके चलते दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री तक रह सकता है.
Also Read: क्या आपको पता है ! कब,कहां और आखिर कैसे करा सकते हैं FIR
क्या है अचानक मौसम में बदलाव की वजह ?
वहीं स्काईमेट द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. अब यह सिस्टम उत्तरी मध्य प्रदेश और दक्षिण पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. इसलिए मॉनसून ट्रफ दिल्ली के पास आ गया है. इससे 11 से 13 सितंबर के बीच दिल्ली और एनसीआर में मध्यम बारिश और गरज चमक के साथ बारिश होगी और 14 सितंबर से बारिश घटेगी. वहीं 15 सितंबर से 17 सितंबर तक यह और भी कम हो जाएगा.