तेज हवाओं के साथ वाराणसी में झमाझम बारिश, मौसम विज्ञानी बोले बना रहेगा दबाव

बनारस में सोमवार की देर रात से ही तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही है.

0

दो दिन से चल रही पुरवा हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. बनारस में सोमवार की देर रात से ही तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही है. मंगलवार की सुबह तक शहर में कई जगहों पर सड़क पर पानी जमा हो गया है. ग्रामीण इलाकों में भी खेतो में पानी लग गया है. हालांकि इस बरसात ने किसानों के चेहरे खिला दिये हैं. वहीं बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि पुरवा हवाओ का दबाव अभी बना रहेगा. इस वजह से दो दिन ऐसे ही मौसम के बने रहने के आसार हैं. लंका, भेलूपुर, रथयात्रा, सिगरा, मलदहिया, पहड़िया, पांडेयपुर, जिला मुख्यालय या यूं कहें कि पूरे जिले में तेज हवा के साथ काफी देर से बारिश हो रही है.

बदला मौसम, गिरा तापमान

नम पुरवा हवाओं के चलने और बूंदाबांदी से मौसम बदलने से तापमान गिर गया है. हवा की रफ्तार रफ्तार तेज हो गई जिससे गर्मी से राहत मिली. मौसम बदलने से अन्य दिनों की तुलना में मंगलवार को मौसम खुशनुमा रहा. करीब 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की वजह से लोगों ने राहत महसूस की.

Also Read- मृत नर्सिंग अफसर के परिजनों ने बीएचयू अस्पताल प्रशासन पर निकाली भड़ास, शव लेने से किया इन्कार

इस बीच अधिकतम तापमान औसत से 1 डिग्री सेल्सियस कम होकर 30.3 पहुंच गया तो न्यूनतम तापमान 25.2 रिकॉर्ड किया गया. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि जिस तरह का मौसम बना है, उससे दो दिन तक बारिश के आसार हैं. तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

शहर के निचले इलाकों में भरा पानी

भारी बारिश से शहर के निचले इलाकों में जल जमाव हो गया है. वहीं दूसरी ओर गंगा व वरुणा भी अपना रौद्र रूप दिखा रही हैं.

Also Read- पीएम का जन्मदिनः सीएम योगी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में की विशेष पूजा व हवन

जिन इलाकों में बाढ का पानी घुसा है वहां लोगों की दुश्वा रियां बढ गयी हैं. विश्वानाथ धाम में भी पानी घुस गया है. रामनगर किले में भी गंगा का पानी प्रवेश कर चुका है. तटवर्ती इलाकों से लोगों का पलायन जारी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More