बिहार में काल बनी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से 24 घंटे में नौ की मौत..

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान....

0

भीषण गर्मी के बाद पड़ी बारिश की फुहार ने जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी तरफ यही बारिश बिहार के लोगों के लिए अब काल बन गयी है. जी हां, तेज बारिश के साथ आसमान से बिजली गिरने से बिहार में बीते 24 घंटों में 6 जिलों में करीब 9 लोगों की मौत हो गई है. बारिश मे हुई इस दुखद घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने संवेदना व्यक्त की है, इसके साथ ही बिजली गिरने से मरने वाले लोगों के परिवार वालों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. इसके तहत बिजली की चपेट में आने वाले लोगों के परिवार वालों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने का ऐलान किया गया है.

बिहार के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से बिहार के कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने कहा कि, आज भी बिहार में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने आज दोपहर तक सारण, पटना, भोजपुर, रोहतास, जहानाबाद, गया और नवादा जिले के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे के बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

बिहार में नहीं थमेगा बारिश का सिलसिला

इसके साथ ही मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली एजेंसी स्काईमेंट ने बताया है कि, बिहार के उत्तरी आधे हिस्से में अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक वर्षा होगी. जिसमें चंपारण, सीतामढी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, फॉर्ब्सगंज, किशनगंज, पूर्णिया और दरभंगा में भारी बारिश और बाढ़ की संभावना है. बिहार के अन्य भागों में भी हल्की से भारी बारिश होगी, क्योकि 07 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती तूफान उभरेगा, जिससे 07 और 08 जुलाई के बीच बारिश थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन 9 जुलाई से भारी बारिश फिर से शुरू होगी.

बाढ को लेकर अलर्ट मोड में आयी सरकार

अब सरकार भी भारी बारिश को देखते हुए सतर्क हो गयी है. केंद्र सरकार द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने शुक्रवार को बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और राज्य में बाढ़ नियंत्रण के उपायों पर चर्चा की है. वही जल संसाधन विभाग (WRD) ने कहा,”पांच सदस्यीय समिति ने मंत्री और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और राज्य में केंद्र द्वारा उठाए जा रहे कई बाढ़ शमन उपायों पर चर्चा की.”

Also Read: कल चेन्नई जाएंगी मायावती, आर्मस्ट्रांग के परिवार से करेंगी मुलाकात , समर्थकों से शांति की अपील..

समिति के सदस्यों ने मंत्री को बाढ़ प्रबंधन और नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार की कई चल रही और प्रस्तावित परियोजनाओं के बारे में बताया. नदियों से बांध हटाकर बाढ़ को कम करने से जुड़े मुद्दों और बांधों के निर्माण की संभावना पर भी व्यापक चर्चा हुई. बिहार के दो अन्य मंत्री अशोक चौधरी और बिजेंद्र प्रसाद यादव भी बैठक में उपस्थित रहे.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More