यूपी में तेवर दिखा रही गर्मी, तीव्र लू का रेड अलर्ट

0

लखनऊ: प्रदेश में इस समय गर्मी अपने पूरे तेवर दिखा रही है. नौतपा के बीच सूरज इस समय आग उगल रहा है. विभाग के मुताबिक, आज पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. IMD के अनुसार आज पूरे प्रदेश में 25 से 35 किलोमीटर की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी. इतना ही नहीं इसी बीच विभाग ने लू और तीव्र लू का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं एक या दो स्थानों पर उष्ण रात्रि की संभावना भी है. अगले 24 से 48 घंटे गर्मी की यही स्थिति बनी रहेगी.

प्रदेश में झांसी सबसे गर्म दिन…

बता दें कि यूपी में भी राजस्थान की तरह गर्मी पड़ रही है. प्रदेश के कई जनपदों में इस समय राजस्थान के सामान तापमान दर्ज किया जा रहा है. यूपी के झाँसी में कल सबसे गर्म दिन का रिकॉर्ड दर्ज किया गया. यहाँ कल तापमान 48.1 डिग्री दर्ज किया गया. साथ ही 132 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. वहीं आगरा ने 47.8 डिग्री के साथ 26 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा है. इससे पहले 27 मई 1998 को आगरा का अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री सेल्सियस रहा था. इसके अलावा मथुरा में पारा 47 डिग्री रहा.

विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट…

गौरतलब है कि प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते विभाग ने गौतमबु्द्ध नगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यहां भीषण लू की संभावना है. उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं लू और तीव्र लू की स्थिति बनी हुई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी लू की संभावना बनी हुई है.

प्रदेश में लू के चलते 10 लोगों की मौत

जेठ का महीना पूरे प्रदेश के तपाए हुए है. राजधानी लखनऊ में तापमान 44 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया जबकि रात में भी काफी उमस रही. प्रदेश में जारी लू के कहर से अब तक कुल 10 लोगों की मौत हो गयी है जबकि कल अलग अलग जनपदों में कुल तीन लोगों की मौत हुई है.

Varanasi: ऊर्जा मंत्री के चुनावी चौपाल में बिजली कटी, तीन अभियंता निलंबित…

पूर्वांचल में जौनपुर सबसे गर्म…

बात दें कि गर्मी के कहर के बीच कल पूर्वांचल का जौनपुर सबसे गर्म रहा. विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कल जौनपुर का तापमान 43.7 डिग्री रहा. इसके अलावा वाराणसी 43.1 डिग्री, चंदौली और भदोही 43 जबकि मिर्ज़ापुर और आजमगढ़ में 42 डिग्री दर्ज किया गया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More