मीटिंग के बीच अचानक बेहोश हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय
स्मार्ट सिटी की बैठक के दौरान लखनऊ पुलिस कमिश्नर की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय बैठक के बीच बेहोश हो गए। आनन फानन में पुलिस कमिश्नर को मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। सीएमओ लखनऊ ने खबर की पुष्टि की है।
मीटिंग में अचानक बिगड़ी तबीयत
जानकारी के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय की लखनऊ में चल रहे स्मार्ट सिटी की मीटिंग में अचानक तबियत बिगड़ गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक सुजीत पांडेय बेहोश हो गए। जिसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों ने उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरु किया।
इस वजह से बिगड़ी तबीयत
बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर की तबीयत बीपी और शुगर लेवल कम होने से बिगड़ी थी। मेदांता में पुलिस कमिश्नर को ग्लूकोस चढ़ाया गया। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि कमिश्नर की हालत अब ठीक है।
पिछले कुछ सप्ताह से पुलिस कमिश्नर की तबियत नासाज
जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ सप्ताह से पुलिस कमिश्नर की तबियत नासाज चल रही थी, बावजूद इसके कमिश्नर साहब लगातार कोरोना और अन्य जरूरी मीटिंग्स में शामिल हो रहे थे।
[bs-quote quote=”CP सुजीत पांडे अभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं, डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया,एमआरआई कराया जा रहा है। जांच के बाद फैसला होगा कि आज डिस्चार्ज किये जायेंगे, या एहतियातन सुबह तक रखा जायेगा!!” style=”style-20″ align=”center” author_name=”राकेश कपूर” author_job=”डायरेक्टर मेदांता” author_avatar=”https://journalistcafe.com/wp-content/uploads/2020/06/Dr-Rakesh-Kapoor-MD.jpg”][/bs-quote]
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने कोरोनावायरस के आगे घुटने टेक दिए हैं : राहुल गांधी
यह भी पढ़ें: सिपाही भर्ती 2018: हाइकोर्ट ने राज्य सरकार और पुलिस भर्ती बोर्ड से मांगा जवाब, जानें क्यों…