जो गलती करता है वो माफी मांगता है “- राहुल गांधी
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने माफी मांगी थी
महाराष्ट्र: कांग्रेस नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित किया और केंद्र की सत्ताधरी गठबंधन पार्टियों को निशाने पर रखा. राज्य में छत्रपति शिवजी की मूर्ति गिरने की घटना पर कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री ने माफी मांगी थी. इसके बावजूद आज राहुल गांधी ने जनसभा में कहा कि ” जो गलती करता है वो माफी मांगता है “.
पीएम को क्यों मांगनी पड़ी माफी…
राज्य में शिवाजी की मूर्ति घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने अखबार में पढ़ा था कि मैं छत्रपति शिवजी की मूर्ति गिरने की घटना के लिए उनके पैरों में गिरकर माफी मानता हूं. इसी को लेकर राहुल ने कहा कि आखिर पीएम को माफी क्यों मांगनी पड़ी. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी के माफी मांगने के कई और भी कारण हो सकते हैं. शायद यह हो सकता हो कि इसका ठेका किसी RSS की आदमी को दिया गया हो. इस दौरान सांगली में कांग्रेस पार्टी के पूर्व दिवंगत नेता पतंगराव कदम की मूर्ति का अनावरण किया गया.
पूरे महाराष्ट्र से माफी मांगे मोदीः राहुल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी पूरे महाराष्ट्र से माफी मांगे. मूर्ति अनावरण के दौरान राहुल ने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं कि पतंगराव कदम की मूर्ति यहाँ 50-60 साल तक रहेगी. उन्होंने कहा कि शिवाजी की मूर्ति स्थापित की गई थी लेकिन कुछ समय के बाद वह गिर गई.
ALSO READ: अब शुरू कीजिए पढ़ना… भारत में बंद हो रहा WikiPedia का ज्ञान ….
ALSO READ: वंदेभारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, पुलिस आरोपी को खोजने में जुटी…
‘बीजेपी के लोगों ने मणिपुर में आग लगाई’
राहुल गांधी ने कहा कि लड़ाई विचारधारा की है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी और सब महापुरुष हैं. वो लोग चुने हुए लोगों को फायदा देना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि दलित और आदिवासी पिछड़े रहें. वह नफरत फैलाते हैं. भाषा-जाति के बीच लड़ाई लगाते हैं. मणिपुर को देखिये, बीजेपी के लोगों ने वहां आग लगाई हैं. पीएम वहां जा नहीं सकते.