रुपाणी का कथित ऑडियो क्लिप वायरल होने से बीजेपी में खलबली
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का एक कथित ऑडियो क्लिप वायरल होने से गुजरात + की राजनीति गर्मा गई है। इस क्लिप में वह कथित तौर पर निर्दलयी प्रत्याशियों से अपना नामांकन वापस लेने की गुजारिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस क्लिक के सार्वजिनक होने के बाद जैन समुदाय से जुड़े 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।
धनजीभाई पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है
अब बीजेपी और वह निर्दलीय प्रत्याशीदावा कर रहे हैं कि वे ऑडियो क्लिप लीक होने की इस घटना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे। यह मामला सुरेन्द्रनगर की वाधवान सीट से जुड़ा हुआ है। बीजेपी ने पाटीदार वोटरों को लुभाने के मकसद से यहां की सिटिंग एमएलए वर्षा दोषी का टिकट काटकर धनजीभाई पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है।
also read : यूपी निकाय चुनाव : 26 जिलों के 233 स्थानीय निकायों में वोटिंग शुरू
धनजीभाई पाटीदार समुदाय से आते हैं, जबकि वर्षा जैन समुदाय की हैं। जैन बहुल इस सीट पर पिछले 4 बार से जैन प्रत्याशी ही विधायक चुना जा रहा है। बताया जा रहा है कि निर्दलीय जैन प्रत्याशियों के चुनाव में उतरने से बीजेपी को अपनी संभावनाओं पर बुरा असर पड़ता नजर आ रहा था, लेकिन अब पांच जैन प्रत्याशियों ने अपना पर्चा वापस ले लिया है।
हमें अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है
कहा जा रहा है कि निर्दलीय प्रत्याशियों ने यह कदम कथित तौर पर मुख्यमंत्री से टेलिफोन पर हुई बातचीत उठाया है। इस ऑडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है, जिससे बीजेपी खेमे में खलबली है। निर्दलीय प्रत्याशी और बीजेपी जिला सेल की ओर से कहा गया है कहा है कि वे इस मामले में एफआईआर दर्ज कराएंगे। हालांकि सुरेन्द्रनगर के डीएसपी ए.बी. वटालिया ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘हमें अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।’
(साभार- एनबीटी)