हाथरस मामले में आया नया मोड़, पीड़िता और मुख्य आरोपी के बीच फोन पर 104 बार हुई बात…
उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस की जांच में मालूम पड़ा है कि 19 वर्षीय पीड़िता का परिवार मामले के मुख्य आरोपी के साथ लगातार संपर्क में था।
पुलिस ने की फोन की जांच-
पुलिस के मुताबिक, कॉल रिकॉर्ड बताते हैं कि पीड़िता और मुख्य आरोपी के बीच 104 बार हुई। बता दें कि पीड़िता के कथित गैंगरेप और जानलेवा हमले के मामले में उसी गांव का संदीप सिंह मुख्य आरोपी है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने पीड़िता के परिवार और मुख्य आरोपी के फोन की जांच की है। उन्होंने पाया कि पीड़िता का परिवार मुख्य आरोपी के साथ लगातार टेलीफोनिक संपर्क में था।
आरोपियों का था पीड़ित परिवार से संपर्क-
पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला है कि संदीप को पीड़िता के भाई के नाम से एक नंबर से नियमित कॉल आए। पीड़िता के भाई के नंबर 989xxxxx और संदीप के 76186xxxxx के बीच 13 अक्टूबर, 2019 से टेलीफोनिक बातचीत शुरू हुई।
अधिकांश कॉल चंदपा क्षेत्र में स्थित और सेल टॉवरों से किए गए थे, जो पीड़िता के गांव बूलगढ़ी से बमुश्किल 2 किमी दूर थे।
पीड़िता और मुख्य आरोपी के बीच 104 बार बात-
पुलिस के मुताबिक, कॉल रिकॉर्ड बताते हैं कि दो फोन नंबरों के बीच 62 कॉल आउटगोइंग और 42 इनकमिंग समेत कुल कॉल 104 थे। पुलिस के अनुसार, कॉल रिकॉर्ड से पता चलता है कि पीड़िता का परिवार और मुख्य आरोपी लगातार संपर्क में थे।
यह भी पढ़ें: हाथरस में एक और ‘दिल दहला देने वाला रेप’, मासूम बच्ची से दरिंदगी की हदें पार…
यह भी पढ़ें: हाथरस केस: पीड़ित परिवार को मिली धमकियां तो योगी सरकार ने दी सुरक्षा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]