हाथरस: सत्संग भगदड़ में 100 लोगों की मौत, मची अफरातफरी

सीएम ने सरकार के दो मंत्रियों को मौके पर भेजा, मुख्य सचिव के साथ डीजीपी भी घटनास्थल के लिए रवाना

0

ADG आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर के नेतत्व में गठित हुई जांच टीम

उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस के रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें 100  लोगों की मौत हो गई. इसमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल है. इस घटना से मौके पर चीख-पुकार के साथ अफरातफरी मच गई. हादसे की जानकारी पर सीएम ने तत्काल अधिकारियों को बचाव कार्य में तेजी लाने और सभी घायलों को तत्काल अस्पताल उपचार कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी के निर्देश के बाद सरकार के दो वरिष्ठ मंत्री और मुख्य सचिव के साथ DGP भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. हालांकि इस हादसे और लोगों के मरने की सूचनाएं मिल रही हैं. लेकिन इसकी पुष्टि नही हो सकी है.

अस्पताल पहुंचे 75 लोगों के शव …

जानकारी मिल रही है कि इस हादसे में 100 लोगों की मौत हो गई है. एटा के SSP राजेश कुमार ने बताया कि हाथरस के रतिभानपुर में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था सत्संग समाप्त होने के बाद लोग लौट रहे थे. जानेवाला रास्ता काफी संकरा था. इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई. एटा अस्पताल में अब तक 100  शव पहुंच चुके हैं जिसमें  महिलाएं,  बच्चे हुए पुरुष शामिल हैं.हादसे में अभी तक कोई घायल अस्पताल नहीं पहुंचा है. इन 100 शवों की पहचान की जा रही है वहीं हादसे की जांच के लिए ADG आगरा और अलीगढ कमिश्नर की टीम गठित की गई है.

CM योगी ने दिए जांच के आदेश…

इस घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ऑफिस ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने और उनके समुचित उपचार और मौके पर पर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं.

CM ने संवेदना व्यक्त की संवेदना…

हाथरस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट किया है- जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है.मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यं के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

दिल्ली सीएम केजरीवाल मामले में हाईकोर्ट ने CBI को जारी किया नोटिस…

सत्संग के बाद मची भगदड़…

हादसे में घायल एक महिला ने बताया कि महाराज का सत्संग हर महीने के पहले मंगल को होता है. हम लोग आज महाराज के दर्शान के लिए आए थे लेकिन इस बार भीड़ बहुत थी. सत्संग में जब भगदड़ मची तो मेरा बच्चा भी गिर गया. वहीे, घायल अवस्था में अस्पताल पहुंची एक और महिला ने बताया कि हम लोग खेत की तरफ से निकल हे थे तभी अचानक भीड़ ने धक्का मुक्की शुरू कर दी और लोग नीचे दब गए जिसमें कई लोगों की मौत हो गई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More