सोशल मीडिया में ट्रेंड हो रहा है कपिल के शो और सोनी चैनल के बहिष्कार का हैशटैग
नवजोत सिंह सिद्दू के पुलवामा में आतंकी हमले पर दिए गए बयान को सपोर्ट करने के मामले में कपिल शर्मा सोशल मीडिया में काफी ट्रेंड कर रहे हैं। सोशल मीडिया में बकायदा कपिल के कॉमेडी शो और सोनी चैनल का बहिष्कार किए जाने का हैशटैग ट्रेंड कर रहा हैं।
बता दें कि पुलवामा हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू का विवादित बयान बयान तूल पकड़ चुका है। खबर है कि अपने इस बयान के चलते सिद्धू को ‘द कपिल शर्मा शो’ हटा दिया गया है। कॉमेडियन कपिल शर्मा बीते सोमवार को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पहुंचे थे।
इस दौरान पत्रकारों ने सिद्धू को शो हटाने के बारे में सवाल किया तो कपिल उनकी तरफदारी करते दिखे।एक मीडिया चैनल से बातचीत में कपिन ने कहा- ‘मुझे लगता है कि कोई ठोस हल निकलना चाहिए। यह छोटी-छोटी चीजें होती हैं न कि उसको बैन कर दो, सिद्धूजी को शो से निकाल दो।
Also Read : जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान आर्मी का ही बच्चा है : लेफ्टिनेंट जनरल
आप मुझे बोलो कि अगर सिद्धूजी को निकालने से इस मसले का हल हो जाता है तो सिद्धूजी खुद इतने समझदार हैं कि खुद ही चले जाएंगे। ‘लोगों को गुमराह किया जाता है। हैशटैग चला दिया जाता है । मुझे लगता है कि मुद्दे की बात करो, यदि वाकई समस्या है तो उस पर फोकस करो।
आप यूथ का ध्यान डायवर्ट कर रहे हैं कि ताकि हम असली मुद्दे से भटक जाएं।’ पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन की बात पर कपिल बोले- ‘हम इन सब चीजों में सरकार के साथ हैं, लेकिन फिर भी एक स्थायी समाधान की जरूरत है। पुलवामा में जिन लोगों ने कायराना तरीके से हमारे जवानों को शहीद किया, उनको ढूंढ-ढूंढ कर मारना चाहिए, इसमें पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)