FIFA Under-17 : हार के बावजूद भारत को गर्व होना चाहिए
मेक्सिको की अंडर-17 फुटबाल टीम के कोच मारियो अर्टेगा ने मंगलवार को भारतीय टीम के फीफा अंडर-17 विश्व कप में कोलंबिया के खिलाफ उसके प्रदर्शन की सराहाना की है।
also read : अमेठी सहित 3 जिलों का दौरा करेंगे अमित शाह
विपक्षी टीम को अपने ऊपर कभी भी हावी नहीं होने दिया था
कोलंबिया ने विश्व कप के ग्रुप-ए के मैच में सोमवार को भारत को बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से मात दी थी। लेकिन इस मैच में भारत ने उम्मीद से कहीं बेहतर खेल दिखाया था और अपनी विपक्षी टीम को अपने ऊपर कभी भी हावी नहीं होने दिया था।
also read : …जिंदगी के अंधेरों ने बनाया ‘रेखा को चमकता सितारा’
हम भारत के उच्च स्तर को लेकर काफी हैरान थे
ग्रुप-एफ में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमने भारत के खिलाफ अभ्यास शिविर में खेलने का मौका मिला था। हम भारत के उच्च स्तर को लेकर काफी हैरान थे।
अब उसने अभी तक के अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है
मेक्सिको और भारत अगस्त में चार राष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेले थे। भारत को इस मैच में 1-5 से हार मिली थी। अर्टेगा ने कहा, “अब उसने अभी तक के अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है। हम समझते हैं कि जब आप अपने घर में खेलते हैं तो आपके ऊपर काफी दबाव भी होता है।
कोलंबिया के खिलाफ अपने प्रदर्शन पर गर्व होना चाहिए
कोच ने कहा, “हमने जो कल (सोमवार) को देखा वो शानदार मैच था। उन्होंने अच्छा मैच खेला। उन्होंने उस टीम के खिलाफ जिसका इतिहास शानदार है उसके खिलाफ अपने इतिहास से बाहर निकलते हुए वो शानदार मैच खेला। उन्हें कोलंबिया के खिलाफ अपने प्रदर्शन पर गर्व होना चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)