Haryana: लगे पोस्टर, ‘हरियाणा का गद्दार, अरविंद केजरीवाल’
आप की रैली से एक दिन पहले जींद जिले में मामला गरमाया
लोकसभा चुनाव के साथ ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव भी होने वाला है. इसको लेकर सभी सियासी दल चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी भी हरियाणा पर पूरी फोकस कर रही है. दिल्ली और पंजाब के बाद अब पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की नजर हरियाणा में सरकार बनाने पर है. विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल की आप लगातार बैठकें कर कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव जीतने की रणनीति बना रही है. इसी बीच रविवार (28 जनवरी) को जींद में अरविंद केजरीवाल की रैली होने वाले वाली है.
रैली से एक दिन पहले जींद में अरविंद केजरीवाल के विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में लिखा गया है कि ‘हरियाणा का गद्दार, अरविंद केजरीवाल’. ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
नहीं पड़ता कोई भी फर्क
आप की हरियाणा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के पोस्टरों से कोई फर्क नहीं पड़ता.
बता दें कि हरियाणा के जींद में स्थित एकलव्य स्टेडियम में 28 जनवरी को ‘आप’ की रैली होनी है. रैली से पहले जींद व जुलाना में इस तरह के पोस्टर लगाये गये हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी की रैली से पहले इस प्रकार के पोस्टर लगाये गये हैं. इस रैली में केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शिरकत करेंगे. जिन इलाकों में ये पोस्टर लगाये गये हैं, उनमें जुलाना की अनाज मंडी समेत शहर के विभिन्न इलाकों, एकलव्य स्टेडियम के गेट, बस स्टैंड, रानी तालाब, पुराने बस स्टैंड, अंडर-पास, पटियाला चौक समेत में शहर की सभी प्रमुख स्थान शामिल है.
Also Read : Mau में एक कार खाई में गिरी और पांच टकराईं, तीन घायल
हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने पोस्टर्स को लेकर कहा कि इस तरहके पोस्टर से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. ये काम शरारती तत्वों का है. अरविंद केजरीवाल जिस तरह से दिल्ली में विकास के काम कर रहे हैं, उससे सभी पार्टियां खौफ में हैं.
हरियाणा में आम आदमी पार्टी मजबूत स्थिति में
इससे पहले पिछले साल रोहतक में भी इसी तरह के पोस्टर लगाए गए थे.
हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है. प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने शनिवार (27 जनवरी) को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी प्रदेश की सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीवार उतारेगी. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि इस बाबत पार्टी हाईकमान को बताया गया है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी मजबूत स्थिति में है, इसलिए गठबंधन में चुनाव लड़ सकते हैं. आगे का फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा.