Haryana: अंबाला में बड़ा हादसा, वैष्णो देवी जा रही बस की ट्रक से टक्कर, 7 की मौत
Haryana: हरियाणा से शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां श्रद्धालुओं को लेकर जा रही मिनी बस की टक्कर ट्रक से हो गई. इस हादसे में मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गयी वही 20 लोग जख्मी हो गए हैं. इस हादसे की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने जल्द से लोगों को बचाना शुरू कर दिया, हादसे में जख्मी लोग दर्द से कराह रहे थे. जिनकी आवाज सुनकर ही आस – पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे. उस समय, स्थानीय लोगों ने बहुत मेहनत करके घायलों को बस से निकाला और पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी।
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल प्रभाव से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया, जिसके साथ ही पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वही हादसे में जख्मी लोगो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे की पड़ताल कर रही पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, घटना स्थल से ट्रक चालक फरार है, लेकिन ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है.
वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे लोग
यह बस हरियाणा के अंबाला से माता वैष्णो देवी के मंदिर जा रही थी, इस बस में कुल 27 लोग सवार थे. बस दिल्ली-जम्मू नेशनल हाइवे पर आगे जा रहे एक ट्रक से टकरा गई, जिससे एक ही परिवार के सात लोगो की मौत हो गयी. वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है. बता दें कि, यह हादसा 24 मई की सुबह हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सड़क दुर्घटना में मिनी बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
वही जख्मी लोगों ने बताया है कि, बस उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से वैष्णो देवी जा रही थी, इस दौरान बस दिल्ली-जम्मू हाईवे पर चल रही थी और बस के आगे एक ट्रक जा रहा था, तभी अचानक से ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे चल रही मिनी बस ट्रक में पीछे से घुस गयी और यह दर्दनाक हादसा हो गया. घायलों का कहना है कि मिनी बस के ड्राइवर ने शराब पी रखी थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है, फिलहाल ड्राइवर फरार है.
Also Read: Horoscope 24 May 2024: गजलक्ष्मी योग से वृषभ, मिथुन और कुंभ राशि के लोगों को मिलेगा लाभ
बस के उड़े परखच्चे
मिनी बस का अगला भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, सड़क पर बस के शीशे बिखरे हुए है. हादसे के बाद घटनास्थल पर अशांति का माहौल है. हादसे की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि, ”हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जाएगी. ओवर स्पिड गाड़ी चलाने का मामला हो सकता है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है. हादसे के बारे में मृतकों के घरवालों को सूचना भेज दी गई है. घरवाले अंबाला आ रहे हैं.”