Hariyana Election: कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, किसानों और महिलाओं पर दिया जोर…

हर महीने 2 हजार रुपये, 300 यूनिट मुफ्त बिजली,

0

Hariyana: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा की मौजूदगी में मैनिफेस्टो लांच किया. कांग्रेस ने हरियाणा के लिए 7 गारंटी का वादा किया है. घोषणापत्र में महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपये, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 25 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस का जिक्र किया गया है.

इन नेताओं की मौजूदगी में लांच हुआ मैनिफेस्टो…

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव मैनिफेस्टो के लांच पर पार्टी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान भी मौजूद रहे. इसके साथ ही हरियाणा चुनाव के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, अजय माकन और प्रताप सिंह बाजवा भी उपस्थित थे.

ALSO READ: ज्ञानवापी को लेकर हेट स्पीच मामले में अखिलेश-ओवैसी के खिलाफ दायर पुनरीक्षण याचिका खारिज

बुजुर्गों और महिलाओं पर जोर…

गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने संकल्प पत्र में बुजुर्गों और महिलाओं पर जोर देते हुए किसानों को साधने की कोशिश की है. पार्टी ने जनकल्याणकारी नीतियों पर भी फोकस किया है. कांग्रेस की सात गारंटियों में सत्ता में आने पर MSP के लिए कानूनी गारंटी और जाति सर्वेक्षण का वादा भी शामिल है. कांग्रेस के संकल्प पत्र में वादें किए गए हैं.

ALSO READ: समाजवादी पार्टी दरिंदों का एक गैंग बन चुकी- योगी

जानें क्या है कांग्रेस की 7 गारंटी?…

# हर परिवार को खुशहाली (300 यूनिट मुफ्त बिजली और 25 लाख रुपये का मेडिकल इश्योरेंस)
# महिलाओं को शक्ति ( हर महीने 2000 रुपये और 500 रुपये में गैस सिलेंडर)
# गरीबों को छत ( 3.5 लाख रुपये में 2 कमरे का घर, 100 यार्ड प्लॉट)
# किसानों को समृद्धि (एमएसपी गारंटी और मुआवजा)
# पिछड़ों को अधिकार (जातीय जनगणना, क्रीमी लेयर की लिमिट 10 लाख)
# सामाजिक सुरक्षा को बल (6000 रुपये पेंशन, 6000 रुपये दिव्यांग पेंशन, विधवाओं को 6 हजार रुपये # पेंशन और OPS की बहाली
# युवाओं को सुरक्षित भविष्य (2 लाख खाली पदों की भर्ती, नशा मुक्त हरियाणा पहल).

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More