हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हुए कोरोना संक्रमित

मनोहर लाल खट्टर

कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना का शिकार हो गए। उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री खट्टर ने ट्वीट कर दी।

मुख्यमंत्री खट्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी

उन्होंने कहा कि मैंने कोरोना का टेस्ट आज करवाया, मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा, ”मैं सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं जो पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में आए हैं, टेस्ट करवाएं।”

बीजेपी के दो विधायकों की जांच में कोरोना की पुष्टि

बता दें कि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और बीजेपी के दो विधायकों की जांच में सोमवार को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। यह जानकारी राज्य के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी।

विधानसभा के छह कर्मचारियों में भी संक्रमण की पुष्टि

अधिकारियों के मुताबिक, विधानसभा के छह कर्मचारियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। अनिल विज ने कहा कि “विधानसभा अध्यक्ष (गुप्ता) तथा विधायक असीम गोयल और राम कुमार की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।”

यह भी पढ़ें: क्या है EIA 2020 और क्यूँ इसे किया जाना चाहिए BAN

यह भी पढ़ें: वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने अपने ट्वीट के लिए सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने से किया इनकार

यह भी पढ़ें: दिशा की कॉल डिटेल्स आई सामने, खुला चौंकाने वाला सच !

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)