Haryana Accident: हरियाणा में स्कूल बस पलटी, 6 मासूमों ने तोड़ा दम…
जख्मी 15 बच्चे पीजीआई रेफर, नशेड़ी बस चालक गिरफ्तार
Haryana Accident: हरियाणा से गुरूवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. वहां के जिला महेद्रगढ़ में तड़के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस भीषण हादसे में 5 मासूमों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय बस में करीब 40 बच्चे सवार थे. यह हादसा इतना भीषण था कि 5 बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 15 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.
हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. साथ ही हादसे में जख्मी बच्चों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. इनमें पांच बच्चों को जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य को भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया. मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि, ”दुर्घटना महेंद्रगढ़ जिले के कनीना कस्बे में हुई है. हादसे का शिकार बस एक निजी संस्था की है. हादसा कनीना-दादरी सड़क मार्ग पर हुआ है, जो कनीबा कस्बे के पास है.
नशे में धुत था ड्राइवर
मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे बच्चों को बाहर निकालना शुरू कर दिया. वहीं लोगों ने बताया कि बस चालक नशे में धुत था. कुछ देर बाद पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करके घायल बच्चों को अस्पताल भेजा . पुलिस ने स्थानीय लोगों के आरोपों के बाद यह भी देख रही है कि क्या बस चालक शराब पीता था.
#WATCH हरियाणा के महेंद्रगढ़ कनीना में एक निजी स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच छात्रों की मौत हो गई। हादसे में 15 छात्र घायल हो गए हैं। pic.twitter.com/AWaZERGX20
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
तमाम घरों में पसरा मातम
हादसे में घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे में मारे गए बच्चों के घरों में कोहराम मचा हुआ है तथा परिवार में मातम पसर गया है. बताया जा रहा है कि हादसे के पीछे बस की रफ्तार रही जो काफी तेज थी.
मिली सूचना के अनुसार, बस जीएल पब्लिक स्कूल कनीना की थी. सुबह बस उन्हाणी गांव के पास छोटे बच्चों को लेकर जा रही थी. इस दौरान बस एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. जानकारी दी गई कि इस दुर्घटना में गंभीर घायल बच्चों को रोहतक पीजीआई भेजा गया है. बता दें कि, ईद पर सरकारी छुट्टी होने के बावजूद राज्य भर में कई निजी स्कूल खुले हुए हैं. इसी क्रम में आज जीएल पब्लिक स्कूल में भी छुट्टी नहीं थी.
Also Read: Gonda: भाजपा सांसद और सपा प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, केस दर्ज
आरोपित ड्राइवर गिरफ्तार
स्थानीय लोगों का आरोप रहा कि चालक शराब पीकर बस चला रहा था. पुलिस ने आरोपित बस चालक को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल भेजा है. फिलहाल मामला जांच जारी है, स्कूल प्रशासन ने अभी इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा है.