Haridwar: पुजारी और कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल
Haridwar: लोग जब कहते है आध्यात्म एक धंधा बन गया है, तो हर किसी को बुरा लगता है. लेकिन इन दिनों वायरल हो रहा एक वीडियो साधुत्व के धर्म पर बड़े सवाल खड़े कर देने वाला है. इसमें साधु के वेश में दिखते लोगों में न तो सादगी और न ही संयम नजर आता है जो कि साधुत्व का धर्म या स्वभाव माना जाता है. लेकिन जो वीडियो सामने आया है वो इन सब बातों पर सवालिया निशान खड़े करता है.
दरअसल, इन दिनों विश्व भर में प्रख्यात धर्म नगरी हरिद्वार से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें गेरूआ वस्त्र धारण किए कुछ लोग हाथों में डंडा – लाठी लिए कुछ लोगों से बुरी तरह से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. यह दृश्य काफी सोचनीय है और यह सवाल उठाता है कि, आखिर ऐसा क्या हो गया जो पुजारियों को लाठी उठानी पड़ी ? तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला ?
हरिद्वार में पुजारियों ने आखिर क्यों उठाई श्रद्धालुओं पर लाठी
दरअसल, यह पूरा वीडियों हरिद्वार के सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर का बताया जा रहा है. इसमें रविवार को पार्किंग को लेकर श्रद्धालुओं और मंदिर कर्मचारियों के बीच में विवाद हो गया. आरोप है कि पहले मंदिर कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं से मारपीट की और फिर मामला बढता देख मंदिर के पुजारी बीच बचाव के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पुजारियों ने भी कर्मचारियों के साथ मिलकर श्रद्धालुओं को डंडे – लाठियों से खदेड़ने का काम किया. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और आरोपितों की तलाश में जुट गयी है. वहीं इस मामले पर दक्षिण पीठाधीश्वर स्वामी कैलासानंद गिरि ने बोलते हुए, इस मामले को किसी का षडयंत्र करार दिया है.
हरिद्वार : सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर में पुजारियों–कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं को दौड़ा–दौड़ाकर डंडे से पीटा.
पार्किंग रसीद को लेकर हुआ था विवाद
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल…
#haridwar #Dharmnagri #ViralVideos pic.twitter.com/o23IEubB8A— Journalist Cafe (@journalist_cafe) April 16, 2024
सहारनपुर से आए श्रद्धालुओं से की गयी मारपीट
इस मामले की पड़ताल कर रही पुलिस के अनुसार, रविवार को सहारनपुर से कुछ श्रद्धालु सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर पहुंचे थे. मंदिर क्षेत्र में गाड़ी ले जाते समय कर्मचारियों ने उनसे पर्ची कटवाने को कहा था. इस बात को लेकर उनके बीच किसी बात पर बहस हो गयी. मंदिर कर्मचारियों का आरोप है कि, श्रद्धालुओं ने कर्मचारियों को पीटा दिया. इसके बाद मामला बढ़ने पर शोर – शराबा सुनकर बीच बचाव कराने के लिए मंदिर के पुजारी भी आ गए. बताते हैं कि उन्होंने श्रद्धालुओं को समझाने का भी प्रयास किया था, लेकिन श्रद्धालुओं ने उनके साथ ही दुर्व्यव्यहार किया. इसके बाद पुजारी और कर्मचारियों ने मिलकर श्रद्धालुओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और वहां से भगा दिया. सूचना मिलने पर चंडीघाट चौकी से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.
Also Read: Jammu and Kashmir: झेलम नदी में पलटी नाव, स्कूली बच्चों समेत कई डूबे…
वहीं इस पूरे मामले को लेकर दक्षिण पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि, कुछ लोग सहारनपुर से श्रद्धालु बनकर आए थे. उन्होंने पुजारी और कर्मचारियों को मारपीट की . इसके पीछे कुछ योजना हो सकती है. पूरे मामले की जांच करके सख्त कारवाई की जानी चाहिए. वही थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने कहा कि, मामले की जानकारी की जा रही है. अभी किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.