हरदोई : कार और बस की टक्कर से भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 4 जख्मी

0

यूपी के हरदोई से सोमवार की सुबह भीषण हादसा सामने आया है, जिसमें प्राइवेट बस और बोलेरो की भिड़ंत से पांच लोगों की मौत हो गयी, वहीं चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि, बोलेरो में सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी कार की टक्कर तेजरफ्तार प्राइवेट बस से हो गयी, यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि, मौके पर भी पांच लोगों की मौत हो गयी. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें लखनऊ के केजीएमयू ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया. इस दौरान जख्मी लोगों को उपचार जारी है.

बस से भिड़ी बारातियों से भरी बोलेरो

जानकारी के अनुसार, चौबेपुर के गबड़हा स्थित एक मैरिज हॉल से शादी समारोह में शामिल होने के बाद 9 लोग बोलेरो से लौट रहे थे. इस दौरान उनका वाहन मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गौरी चौराहे के पास कटरा-बिल्हौर मार्ग पर पहुंचा, तो विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही बस से उसकी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि, बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग उसके अंदर ही फंस गए. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो को काटकर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला. हालांकि तब तक 5 लोग अपनी जान गंवा चुके थे. वहीं मृतकों में सीमा देवी (40), प्रतिमा (32), प्रतिभा (42), बोलेरो चालक शुभम (28), और रामलली (52) शामिल हैं.

गंभीर रूप से घायल 4 लोग अस्पताल भेजे गए

हादसे में घायल विमला (40), केशव (12), शौर्य (10) और आजिग (12) को पुलिस ने पहले सीएचसी मल्लावां भेजा, जहां गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया. सभी मृतक और घायल हरदोई जिले के माधोगंज इलाके के सेउदही और गौरीनगर कुरसठ गांव के रहने वाले थे.

Also Read: संभल: पथराव और गोलीबारी में 3 युवकों की मौत, CO समेत कई पुलिसकर्मी घायल

पुलिस की कार्रवाई और मुख्यमंत्री का संज्ञान

हरदोई मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि कोहरे के कारण या ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ. बस में सवार यात्रियों को गंभीर चोटें नहीं आई हैं. पुलिस ने बोलेरो सवार लोगों के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर संज्ञान लिया है और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More