BIG NEWS : राहुल से मिले हार्दिक, रखी ये शर्त !
गुजरात चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बीजेपी से लेकर काग्रेस ने पूरी तरह से कमर कस ली हैं। इसी कड़ी में सुगबुगाहट हैं कि हार्दिक ने राहुल से मुलाकात की।हार्दिक पटेल और युवराज राहुल गांधी की मुलाकात पर संशय बनी हुई है। एक तरफ मीडिया में होटल की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खबरें चल रही हैं कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है तो वहीं हार्दिक पटेल ने मीडिया के सामने राहुल के साथ किसी भी तरह की मुलाकात से मना कर रहे हैं।
ALSO READ : HAPPY BDAY SAHWAG : तिहरा शतक लगाने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज
हार्दिक पटेल ने पाटीदार समाज की कई शर्तें…
हार्दिक ने कहा है कि अगर उन्हें राहुल से मिलना होगा तो वे सबके सामने मिलेंगे। हालांकि जो सूत्र राहुल और हार्दिक के बीच हुई मुलाकात की पुष्टि करते हैं उनके मुताबिक हार्दिक पटेल ने पाटीदार समाज की कई शर्तें इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष के सामने रखीं। मीडिया के मुताबिक आइये आपको बताते है आखिर हार्दिक की शर्तों क्या हैं?
ALSO READ : छठ पूजा खास : महाभारत में सबसे पहले कर्ण, द्रौपदी ने की थी सूर्य पूजा
सरकार में पाटीदारों की कितने प्रतिशत नेतृत्व मिलेगा
हार्दिक की पहली शर्त पाटीदार आरक्षण, दूसरी शर्त जीत होने पर सरकार में भागीदारी और तीसरी शर्त राष्ट्रद्रोह के केस से जुड़ी है। हार्दिक चाहते हैं कि कांग्रेस ये साफ करे कि किस तरह और संविधान के किस प्रावधान के जरिए कांग्रेस अगर सत्ता में आती है, तो पाटीदारों को आरक्षण देगी। कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो, सरकार में पाटीदारों की कितने प्रतिशत नेतृत्व मिलेगा।
also read : BIG NEWS : 80 हजार के नकली नोटों के साथ 1 गिरफ्तार
हार्दिक पटेल पहले इस मुलाकात को लेकर इनकार कर रहे थे
इसके साथ ही पाटीदारों पर हुए राष्ट्रद्रोह के केस वापस लेना और पाटीदार युवाओं की हत्या के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही। साफ है कि हार्दिक पटेल ने अपने समाज के हक की कई बात राहुल गांधी के सामने रखी है। हार्दिक पटेल पहले इस मुलाकात को लेकर इनकार कर रहे थे, लेकिन होटल के सीसीटीवी में उन्हें होटल के अंदर जाते देखा गया। सूत्रों के मुताबिक हार्दिक पटेल फिलहाल खुल कर कांग्रेस का समर्थ नहीं कर सकते हैं क्योंकि हार्दिक का पूरा समाज इस वक्त भले ही बीजेपी के साथ नहीं है, लेकिन पूरी तरह कांग्रेस को अपना भी नहीं सका है।
also read : नोटबंदी : अर्थव्यवस्था हिली, जीडीपी गिरी, सरकार पर भरोसा घटा
बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस को साथ देना जरूरी है
पाटीदारों में युवा और बुजुर्गों के बीच मतभेद हो गए हैं। ऐसे में हार्दिक पटेल को जब तक समाज का पूरा साथ नहीं मिलता है, तब तक वो खुल कर कांग्रेस का समर्थन नहीं करेंगे। हार्दिक इन दिनों दिवाली के 10 दिनों में दस जिलों में बड़ी-बड़ी रैलियां करेंगे। इन रैलियों के जरिए हार्दिक अपने समाज का पूरा समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगे। बता दें कि हार्दिक ने कांग्रेस को सशर्त समर्थन देने की बात पहले ही कही थी। वे कह चुके हैं कि बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस को साथ देना जरूरी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)