बहन की शादी पर हुए खर्च पर भड़के हार्दिक, बोले जो करना है कर लो

0

एक निजी चैनल में चल रही बहस के दौरान हार्दिक पटेल  (Hardik Patel) जमकर भड़के। हार्दिक पटेल राजनीतिक बहस के दौरान बार बार बहन की शादी पर उठाए सवालों पर भड़क गए। कॉन्क्लेव में युवा नेताओं के बीच बहस के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेशनल मीडिया इनचार्ज रोहित चहल ने हार्दिक पटेल पर अपने बहन की शादी में 10 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया तो उन्होंने जवाब दिया कि सब कुछ आपके पास है और जांच करा लो।

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के दूसरे और अंतिम दिन के सत्र में बातचीत के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता रोहित और हार्दिक के बीच जोरदार बहस हुई और कांग्रेस से मिले पैसों को शादी पर खर्च करने के आरोप पर हार्दिक ने कहा कि आप जो कर सकते हैं कर लें। रोहित ने कहा कि हार्दिक सिर्फ अपनी और अपनी जाति की बात करते हैं और वो देश की बात कभी नहीं करते, लेकिन आज दो दिन पहले उनकी बहन की शादी हुई और उस शादी में आप लोग 10 करोड़ से ज्यादा का खर्च करते हैं, इतना ज्यादा पैसा कहां से आया।

also read :  समोसे खाइए और धर्मपरिवर्तन कीजिए !

रोहित के सवाल का जवाब देते हुए पटेल ने कहा कि सब कुछ आपके पास है। इनकम टैक्स विभाग, सीबीआई, ईडी आपके पास है। सर्च कर लो ना। आपके पास सब कुछ है। जो करना है सब कुछ कर लो। अगर हमारा आंदोलन इतना बड़ा था कि आप कहते हैं कि हमने इसे कांग्रेस को बेच दिया। अब कांग्रेस देती तो हमें कितने देती 100 करोड़ या 200 करोड़, 300 करोड़।

रोहित ने हार्दिक पटेल की जिस बहन का जिक्र किया

आपकी ही पार्टी के नेता जेल में आकर 1,200 करोड़ का ऑफर देने की बात करते थे। रोहित ने हार्दिक पटेल की जिस बहन का जिक्र किया था, 3 साल पहले उनकी मोनिका पटेल को 12वीं में 84 फीसदी अंक मिले थे, लेकिन उसे राज्‍य सरकार की ओर से दी जाने वाली स्‍कॉलरशिप नहीं मिली।

जबकि मोनिका की एक दोस्‍त, जो एक आरक्षित वर्ग से थी और उसके 81 फीसदी अंक आए थे, उसे ये स्‍कॉलरशिप मिल गई. इसके बाद से ही हार्दिक ने जातिगत राजनीति शुरू कर दी। खास बात ये थी कि मोनिका उस जिले की टॉपर भी थी। राहुल गांधी से छुपछुपकर मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि वह कभी भी राहुल से नहीं मिले और अगर मिले होते तो बीजेपी को 99 की जगह 79 मिले होते।

aajtak

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More