हार्दिक पटेल ने बताया शाह को ‘गुंडा’, पीएम मोदी को ‘डमरू’
आज किसान क्रान्ति दल के नेता हार्दिक पटेल उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को गुंडा बताया। वहीं विपक्षी गठबंधन पर भाजपा की बयानबाजी को लेकर हार्दिक ने कहा कि खुद मोदी जी एमडीए और शिवसेना के डमरू बन गए हैं। इसके अलावा पुलवामा हमले को लेकर भी हार्दिक से कहा कि हमे अपनी सीमा सुरक्षा को मजबूत करने की जरूरत है, सिर्फ तीन सौ किलों चीनी न देने से पकिस्तान कमजोर नहीं पड़ेगा।
सुल्तानपुर पहुंचे किसान क्रांति दल के नेता हार्दिक पटेल:
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर पहुंचे किसान क्रांति दल के नेता हार्दिक पटेल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बोले कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अमित शाह को गुंडा बताया। उन्होंने कहा कि अमित शाह पर कानूनी कई केस चल रहे है। वहीं आरोप भी लगाया कि जस्टिस लोहिया से लेकर हरेन्द्र पंड्या और बंजारा व एक लड़की की जासूसी तक के केस शाह पर दर्ज है। उन्होंने कहा कि सबको पता है कि वह व्यक्ति कैसी राजनीति करता है। जो ऐसी राजनीति करता है वह गुंडा ही है।
ये भी पढ़ें: भाजपा दिग्गजों ने शहीद का ऐसे उड़ाया मखौल, देखें वीडियो
गठबंधन पर हार्दिक ने भाजपा पर कसा तंज:
वही सपा बसपा के गठबंधन पर हार्दिक ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी कह रहे थे कि सब मिलकर हमको हराना चाहते है। मैने सबका खाना बंद कर दिया, इसलिए सब मिल कर हमको हराना चाहते है। उन्होंने इसपर पीएम मोदी पर उल्टा पलटवार कटे हुए कहा कि खुद मोदी जी क्या कर रहे है, मोदी जी तो खुद डमरू बन गए हैं। कभी एमडीए के पास तो कभी शिव सेना के पास,गठबंधन के लिये तो हर जगह वो भी गए। महागठबंधन तो 22 पार्टियों का गठबंधन है लेकिन एनडीए में तो 42 पार्टियां शामिल है। उन्होंने एडीए के गठबंधन पर तंज कस्ते हुए कहा कि शेर तो अकेला चलता है न।
पुलवामा हमले पर देश की सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल:
इसके अलावा पुलवामा हमले को लेकर उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं, वो चाहे सिद्धू पर हो या नरेन्द्र मोदी क्यों न हो। इस पर हम सहमत नही हो सकते।
देश की सुरक्षा सीमाओं को मजबूत करने के लिए सबको एक होना पड़ेगा। 300 किलो चीनी न देने से कोई पाकिस्तान कमजोर नही होगा। हम इतने मजबूत बने की पाकिस्तान कभी ऐसी वारदात करने के लिए मजबूर भी न बने।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)