हार्दिक पांड्या की नई कार के बारे में जानकर सन्न रह जाएंगे

0

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टाइलस और हैंसम लुकिंग मेंबर हार्दिक पांड्या ने हाल ही इंडियन स्पोर्ट्स आॅनर्स में ‘द ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस अवॉर्ड’ अपने नाम किया है। इस अचीवमेंट को और भी स्पेशल बनाने के लिए आउडी इंडिया ने हार्दिक को नई Audi A6 35TDI लग्जरी सिडैन गिफ्ट की है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे इस क्रिकेटर की नई गाड़ी में क्या कुछ है खास, आइए जानते हैं…

शुरुआती कीमत 62.81 लाख रुपए

हार्दिक को आउडी ए6 सिडैन की चाबी खुद आउडी इंडिया के हेड राहिल अंसारी ने दी। इस कार की शुरुआती कीमत 62.81 लाख रुपए है। हार्दिक के पास पहले से ही रेंज रोवर वोग जैसी लग्जरी एसयूवी है। भारत में इस गाड़ी का मुकाबला मर्सडीज बेंज ई क्लास और बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज कारों से होता है। 35TDI आउडी ए6 के सबसे पॉप्युलर वेरिएंट्स में से एक है। इसे इसका फ्यूल एफिशिएंट टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन और भी स्पेशल बनाता है।

Also Read : ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं खेलेगा भारत

1798सीसी का इंजन

यह कार पेट्रोल और डीजल, दोनों ही आप्शंस के साथ मिलती है। पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो इमसें 1798सीसी का इंजन है जो कि 4,200 आरपीएम पर 190 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है।जबकि इसके डीजल वेरिएंट में 1968सीसी का डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 3,800 आरपीएम पर 190 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है।इस कार में पांच लोगों के बैठने की व्यवस्था है। आउडी ए6 सिडैन में पावर स्टीयरिंग भी दी गई है।

8.4 सेकंड्स में पकड़ेगी 100 किलोमीटर की स्पीड

माइलेज के लिहाज से देखें तो इसका डीजल मॉडल 18.53 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है। इंजन को 7 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में इसे केवल 8.4 सेकंड्स लगते हैं। जबकि इसकी टॉप स्पीड 232 किमी प्रति घंटा है।इस गाड़ी में 2912 एमएम का वीलबेस दिया गया है। ग्राउंड क्लियरेंस की बात करें तो इसमें 165 एमएम का स्पेस है। वहीं कार में 530 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है।कार में सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है। इसमें ड्राइवर के लिए एयरबैग, पैसेंजर के लिए एयरबैंक और साइड एयरबैग दिए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More