ICC Ranking में हार्दिक का करिश्मा, दूसरी बार बने टी-20 के टॉप आलराउंडर
ICC Ranking: ICC ने हाल ही में ताजा रैंकिंग जारी की है जिसमें भारतीय बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले हो गई है. ICC रैंकिंग में एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम हो गया है. हाल ही में जारी ताजा रैंकिंग में हार्दिक पांड्या टी- 20 के टॉप आलराउंडर की लिस्ट में टॉप पर शुमार हो गए हैं. वहीं अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा भी टॉप 10 में शामिल हो गए हैं.
तिलक ने लगाई 69 पायदान की लंबी छलांग…
बता दें कि अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा को लगातार दो शतकों से काफी फायदा हुआ. वह सीरीज में 280 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 69 पायदान की लंबी छलांग लगाई. वह फिलहाल टी20 में भारत की सबसे बेहतर रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं और पहले स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के फिल सॉल्ट से पीछे हैं. भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव उनसे एक स्थान पीछे यानी चौथे स्थान पर खिसक गए हैं.
ALSO READ : फिल्म को क्यों और कैसे किया जाता है टैक्स फ्री ? जानें सब कुछ…
बीसीसीआई से हार्दिक ने किया था ये वादा…
माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या ने बीसीसीआई के उस आदेश को माना है, जिसमें बोर्ड ने कहा था कि नेशनल टीम बाहर चल रहे खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट खेलना अनिवार्य होगा. दरअसल, इस साल की शुरुआत में ही बोर्ड ने विकेट कीपर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने की वजह से सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था. इसके बाद खूब विवाद हुआ. इसी दौरान हार्दिक पांड्या से भी BCCI ने बात की थी और रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक ने बोर्ड को भरोसा दिलाया था कि वो आने वाले डॉमेस्टिक सीजन में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी जैसे लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट खेलेंगे. इसके बाद बोर्ड ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में A ग्रेड में बरकरार रखा था
ALSO READ : वाराणसी: मौसम ने ओढ़ी धुंध की चादर, ठंड पसार रहा पांव, लापरवाही से बिगड़ सकती है तबीयत
ICC के 9वें पायदान पर अर्शदीप…
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो टी-20 के बेहतरीन गेंदबाज अर्शदीप को भी फायदा हुआ है और वह इस समय टॉप 10 में शामिल हो गए हैं.भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह तीन स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुंच गए. यह उनकी सर्वश्रेष्ठ करियर रैंकिंग है.