प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से हार्दिक को मिली हताशा, कप्तानी और पत्नी दोनों का छूटा साथ…

0

गुरूवार का दिन हार्दिक के लिए दो बड़े झटके देने वाला रहा है, जिसने उनकी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ को बड़ा झटका दिया है. बीते टी 20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को जीत दिलाने वाले हार्दिक पांड्या को कल श्रीलंका दौर पर जाने वाली भारतीय टीम में न ही कप्तान और न ही उपकप्तान चुना गया. चयन बोर्ड के इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ देर शाम हार्दिक को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई. इसमें उनके और उनकी पत्नी नताशा से तलाक की खबर सामने थीं. इन दोनों खबरों ने हार्दिक के फैंस को हिलाकर रख दिया है.ऐसे में हार्दिक पर क्या बीत रही होगी यह समझ पाना भी मुश्किल ही होगा….

टी20-वनडे टीम कप्तानी की दौड़ से बाहर हुए पांड्या

बीती 18 जुलाई को श्रीलंका दौरे के लिए जाने वाली भारतीय टीम का ऐलान किया गया . इसमें हर किसी को उम्मीद थी कि, हार्दिक को कप्तान या उप कप्तान चुना जाएगा. लेकिन जब चयनकर्ताओं का फैसला सामने आया तो, हर कोई हैरान रह गया. जी हां, चयनकर्ताओं ने श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम में उन्हें कप्तान क्या उपकप्तान तक न चुना. इसके साथ ही इस टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गयी है, वही शुभमन गिल को टी20 वनडे फॉर्मेट का उपकप्तान बनाया गया है. हार्दिक अब इस टीम में बतौर खिलाड़ी खेलेंगे. लेकिन अब बड़ा सवाल यह है कि, हार्दिक पंड्या को टीम की कप्तानी से बाहर क्यों रखा गया?

चोट की वजह से नहीं बनाया गया कप्तान

टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में कहा कि, वे चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी तीनों ही फॉर्मेट में खेलें. साथ ही, कुछ मीडिया रिपोर्टों ने दावा किया कि. गंभीर पंड्या की इंजरी को लेकर आशंकित थे. ऐसे में वह बिल्कुल नहीं चाहते थे कि टीम का कप्तान या उपकप्तान फिटनेस और इंजरी का इशु हो या वर्कलोड मैनेजमेंट से परेशान रहे, क्योंकि अगला टी20 विश्व कप वर्ष 2026 में होगा. गौरतलब है कि, हार्दिक 2023 ODI वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी इंजर्ड हो गए थे, जिसकी वजह से वे पूरा वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे. यही वजह है कि, वे जिम्बा वबें के खिलाफ खेले गए पांच दिवसीय टी20 सीरिज से भी बाहर रहे थे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का तलाक होने जा रहा है. क्रिकेटर ने खुद इस खबर को कन्फर्म किया है. पिछले कई दिनों से दोनों के अलगाव की खबरें आ रही थीं. हाल ही में नताशा अपने अपने पेरेंट्स के घर भी चली गई थीं. अंबानी वेडिंग में भी हार्दिक अकेले ही मौज मस्ती करते दिखे. पोस्ट शेयर कर हार्दिक ने बताया कि ये फैसला उन दोनों के लिए कितना मुश्किल था. तलाक के इस पोस्ट को नताशा-हार्दिक दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और नेगेटिविटी से बचने के लिए कमेंट सेक्शन को ऑफ रखा है.

नताशा से तलाक की खबरों पर लगाई मुहर

बीते कई दिनों से चल रही नताशा और हार्दिक की तलाक की खबरों पर कल हार्दिक ने मुहर लगा दी, उन्होने इन खबरों को खुद ही कन्फर्म कर दिया है. जिसके बाद नताशा अपने पैरेंट्स के पास लौट गयी हैं. इसकी जानकारी हार्दिक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट के माध्यम से दी है. जिसमें उन्होने लिखा है कि, ”चार साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है.. हमने अपनी पूरी कोशिश की और इस रिश्ते को बचाने के लिए अपना सब कुछ लगा दिया. लेकिन अब हमें लगता है कि हम दोनों के लिए यही सही फैसला है. ये हमारे लिए बेहद मुश्किल फैसला था, साथ में बिताए खुशी के पल, आपस की रिस्पेक्ट और एक दूसरे का साथ, जो भी हमने साथ में बिताया और एंजॉय किया, एक फैमिली के तौर पर आगे बढ़े”

वही इसके आगे अगस्त्य की कस्टडी को लेकर लिखते हुए हार्दिक ने बताया है कि, ”हम अगस्त्य को अपनी जिंदगी में पाकर खुशकिस्मत हैं, जो हमेशा ऐसे ही हमारी जिंदगी का आधार रहेगा. हम दोनों ही मिलकर उसकी देखभाल करेंगे. हम पूरी कोशिश करेंगे कि उसे दुनिया की सारी खुशियां मिले और उसकी खुशी के लिए हम जो कर सकें करेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि आपका सपोर्ट मिलेगा और आप हमारी प्राइवेसी को इस मुश्किल घड़ी में समझ सकेंगे.”

Also Read: भारत और श्रीलंका सीरीज खेलेंगे दिग्गज खिलाड़ी रोहित और विराट कोहली

पैरेंट्स के पास लौटी नताशा

आपको बता दें कि, बीते मंगलवार को नताशा अपने पैरेंट्स के पास सर्बिया लौट गयी थी, इस दौरान उन्हें अगस्त्य के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया था. वहीं नताशा ने अपनी स्टोरी में लिखा था कि, ” ये साल का वो वक्त है. नताशा के इस कदम ने यूजर्स को भरोसा दिला दिया था कि कपल के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. लंबे समय से चल रहे कयासों पर आखिरकार हार्दिक ने चुप्पी तोड़ी और तलाक कन्फर्म कर दिया है.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More